IIT Jammu Teacher Training : रायगढ़ जिले के सात शिक्षक आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण के लिए चयनित

1 Min Read
IIT Jammu Teacher Training
20
25
26
22
21
19
24
12

Raigarh News : पीएम श्री योजना के तहत रायगढ़ जिले के सात शिक्षकों का चयन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जम्मू में क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए किया गया है। यह प्रशिक्षण 4 से 8 सितंबर तक आयोजित होगा। इस दौरान चयनित शिक्षक (IIT Jammu Teacher Training) के प्रोफेसरों से आधुनिक शिक्षण तकनीकें और कौशल सीखेंगे, जिन्हें वे अपने-अपने विद्यालयों में लागू करेंगे।

15
18
13
11
17
14
16
10
IMG-20250815-WA0395

चयनित शिक्षकों में पूनम दुबे, स्वेता सिंह, भानू प्रताप पटेल, विजय बारीक, रोशन लाल, देवाशीष मिश्रा और सत्यजीत पुरकस्थय शामिल हैं। ये सभी शिक्षक समग्र शिक्षा के राज्य प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर आशीष गौतम के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग 151 शिक्षक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद शिक्षक अपने कौशल को कक्षाओं में लागू कर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे। रायगढ़ जिले के शिक्षा विभाग ने चयनित शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह प्रशिक्षण न केवल शिक्षकों की क्षमता बढ़ाएगा, बल्कि उनके द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार करेगा। प्रशिक्षण में आधुनिक शिक्षण तकनीकों और नवाचारों को अपनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
Share This Article