बलरामपुर

Sdop Narendra Sooryavanshi : युवा अफसरों के लिए मिसाल हैं एसडीओपी नरेंद्र सूर्यवंशी, कल होंगे रिटायर

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज नगर में पदस्थ एसडीओपी नारद कुमार सूर्यवंशी (Sdop Narendra Sooryavanshi) कल 31 दिसंबर को सेवानिवृत होंगे। वे युवा पुलिस अधिकारियों के लिए एक मिसाल हैं । सेवानिवृत्ति के दो दिन पहले तक पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ युवा अधिकारियों के समान अपनी ड्यूटी करते दिखे। अपने कार्य के लगाव समर्पण एवं ईमानदारी रखने वाले नारद सूर्यवंशी हमेशा वर्दी में अपने कर्तव्य एवं कार्य के प्रति सजग रहते हैं।

नगर में 21 अक्टूबर 2021 एसडीओपी के रूप में पदस्थ नारद कुमार सूर्यवंशी (Sdop Narendra Sooryavanshi) की सब इंस्पेक्टर के रूप में भर्ती 1986 में हुई थी जिनके बाद उन्होंने विभिन्न थाना के अंतर्गत कार्य किया। उनकी पहली पोस्टिंग बेमेतरा में हुई थी। वहीं 2018 में वे महासमुंद में एसडीओपी बने इसके बाद में उन्होंने रामानुजगंज एसडीओपी के रूप में कार्य भार संभाला।

रामानुजगंज में पदस्थापन होने के साथी उन्होंने लगातार अपने व्यवहार एवं बेहतर पुलिसिंग के चलते एक अलग पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई उनका सेवानिवृत्ति 31 दिसंबर को है परंतु सेवानिवृत्ति के मात्र दो दिन बचने के बाद भी वे उसी ईमानदारी कर्मठता लगन के साथ अपनी ड्यूटी दिनभर करते दिख रहे हैं जो नए पुलिस अधिकारियों के लिए मिसाल हैं।

उन्होंने कहा कि सब इंस्पेक्टर के रूप में मेरी भर्ती हुई थी मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि मैं बेहतर से बेहतर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकूं जहां भी रहा पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी कर सकू।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button