Tuesday, December 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़जशपुरSDM Transfer Breaking : बदले गए एसडीएम, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

SDM Transfer Breaking : बदले गए एसडीएम, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Jashpur News : छत्तीसगढ़ के जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने अपर कलेक्टर रामप्रसाद चौहान को जिला कार्यालय में पदस्थ करते हुए आगामी आदेश पर्यन्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त (SDM Transfer Breaking) किया है। विदित हो कि छ.ग.शासन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा संयुक्त कलेक्टर रामप्रसाद चौहान को अपर कलेक्टर के पद पर नियुक्त किये जाने के फलस्वरूप कलेक्टर ने चौहान को अनुविभागीय अधिकारी बगीचा से जिला कार्यालय में पदस्थ करते हुए आगामी आदेश पर्यन्त तक उप जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त (SDM Transfer Breaking) किया है।

इसी प्रकार कलेक्टर ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टिकोण से जिला जशपुर में पदस्थ चार राज्य प्रशासनिक अधिकारियों को नवीन पदस्थापना स्थान पर आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया है। जिसके तहत डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल को एसडीएम जशपुर से एसडीएम कुनकुरी, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुमार कुशवाहा को जिला कार्यालय जशपुर से एसडीएम जशपुर में नवीन पदस्थापना (SDM Transfer Breaking) किया गया है।

साथ ही संयुक्त कलेक्टर रामशिला लाल को एसडीएम पत्थलगांव से एसडीएम बगीचा तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी को जिला कार्यालय जशपुर से एसडीएम पत्थलगांव नवीन पदस्थापना किया गया है। एसडीएम जशपुर को तहसील जशपुर व मनोरा एवं एसडीएम कुनकुरी को तहसील कुनकुरी के आहरण एवं संवितरण अधिकारी के प्रभार सौंपे गए हैं।