School Praveshotsav : नवप्रवेशी छात्राओं का आत्मीय स्वागत, उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के बीच गरिमामय आयोजन

By admin
2 Min Read
School Praveshotsav
20
25
26
22
21
19
24
12

सुखदेव दुआन

15
18
13
11
17
14
16
10
IMG-20250815-WA0395

Girls Government School Saria : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरिया (School Praveshotsav) में बुधवार को शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्राओं का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर एवं पाठ्यपुस्तकें वितरित कर आत्मीय स्वागत किया गया।

कार्यक्रम (School Praveshotsav) में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष अरुण शराप की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ हुआ। छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं और विद्यालय परिवार ने उन्हें बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय में वर्तमान में प्राचार्य एवं भौतिक विज्ञान शिक्षक की स्थायी नियुक्ति नहीं है, इसके बावजूद विद्यालय ने गत वर्ष शानदार परीक्षा परिणाम दिए। छात्राओं ने जिले की मेरिट सूची में टॉप 10 के बेहद करीब प्रदर्शन किया, जो संस्था के शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

(School Praveshotsav)  विशिष्ट अतिथि शुकदेव दीवान, मिनकेतन प्रधान, रविशंकर प्रधान एवं टेमराम गढ़तिया ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और छात्राओं को अनुशासन एवं मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्राओं में आशा उरांव, आलिया भगत, भावना धागढ़ और सोनाली का विशेष स्वागत किया गया।

मंच संचालन प्रधान पाठक नरेश चंद्र प्रधान ने किया जबकि आभार प्रदर्शन प्राचार्य पुरुषोत्तम चौधरी द्वारा किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने समर्पण भाव से आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस आयोजन ने न केवल शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित किया बल्कि छात्राओं में आत्मविश्वास और उत्साह का संचार भी किया।

 

 

 

 

9
6
5
8
7
4
2
1
3
Share This Article