Saria Road Accident : सड़क हादसे के बाद हरकत में आई पुलिस, मेन रोड पर लगाए गए बेरिकेड्स

बच्चों के चोटिल होने के बाद सड़क सुरक्षा पर सवाल, अब स्कूल क्षेत्रों और चौराहों पर बेरिकेड्स लगाने की उठ रही मांग।

By admin
3 Min Read
Saria Road Accident

Baramkela News : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सुखापाली (Saria Road Accident) निवासी दो सगे भाई-बहन स्कूटी में सवार होकर बरमकेला स्थित एक निजी विद्यालय जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने ग्राम बार के स्वागत द्वार को पार किया और मुख्य मार्ग पर पहुंचे, सामने से आ रही एक ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बच्चों को हल्की चोटें आईं।

प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल, बरमकेला से छुट्टी दे दी गई। इस घटना (Saria Road Accident) के बाद सरिया पुलिस की नींद टूटी और त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटना स्थल के समीप लोहे के बेरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक स्पीड पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया।

थाना सरिया के अंतर्गत ग्राम सुखापाली निवासी भोजराम नायक के पुत्र प्रकाश नायक और पुत्री रिंकी नायक सोमवार सुबह लगभग 10 बजे स्कूटी से बरमकेला के एक प्राइवेट स्कूल पढ़ाई के लिए रवाना हुए थे। जब वे ग्राम बार के स्वागत गेट को पार कर सरिया-बरमकेला मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी बरमकेला की ओर से आ रही ट्रक (क्रमांक MP 19 HA 7112) से उनकी स्कूटी भिड़ गई। सौभाग्यवश, ट्रक चालक की सतर्कता से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई, लेकिन दोनों बच्चों को मामूली चोटें आईं। उन्हें तत्काल बरमकेला के सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी जुटाई। थोड़ी ही देर में, दुर्घटना स्थल पर लोहे के अवरोधक (बेरिकेड्स) रख दिए गए, जिससे वाहन चालकों की गति पर नियंत्रण लगाया जा सके। यदि यह बेरिकेड्स पहले से मौजूद होते, तो संभवतः यह हादसा टल सकता था। यह स्पष्ट संकेत है कि मुख्य मार्ग से लगे गांवों, चौराहों और स्कूलों के पास ट्रैफिक नियंत्रण की तत्काल आवश्यकता है।

Saria Road Accident बेरिकेड्स की मांग पर प्रशासन उदासीन

थाना सरिया के अंतर्गत साल्हेओना गांव की मुख्य सड़क के आसपास स्थित हाई स्कूल, कन्या छात्रावास और साप्ताहिक बाजार मार्ग पर भी लंबे समय से लोहे के अवरोधक लगाने की मांग की जा रही है। यह मांग पूर्व में सुशासन शिविर के दौरान भी पालकों व नागरिकों द्वारा रखी गई थी, परंतु उस पर अब तक कोई अमल नहीं हुआ है। अब एक बार फिर से साल्हेओना हाई स्कूल के पालकों ने इस मांग को दोहराते हुए, बच्चों की सुरक्षा के लिए अवरोधक लगाने की जरूरत बताई है।

 

ये भी पढ़े : Raipur-Sarangarh Fourlane : रायपुर से सारंगढ़ तक एनएच-130बी बनेगी फोरलेन, 60 गांवों में अब नहीं होगी जमीन की खरीदी-बिक्री

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading