Thursday, November 7, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़Saria : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने करोड़ों रुपए के निर्माण एवं...

Saria : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने करोड़ों रुपए के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रयास से सरिया (Saria) मण्डल में निर्माण एवं विकास कार्य अनवरत रूप से स्वीकृत एवं संचालित हो रहे हैं। वित्त मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र रायगढ़ के सरिया में गुरुवार को करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न निर्माण एवं कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अपने विधायक का जगह जगह भजन कीर्तन के साथ स्वागत किया गया।

सरिया नगर में आयोजित कार्यक्रम में ओपी चौधरी ने चन्द्रपुर से कंचनपुर रोड़, परसरामपुर से भठली चौक रोड, तीन अलग-अलग सामुदायिक भवन समेत सरिया नगर के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो के लिए भूमिपूजन किया।

भूमिपूजन कार्यक्रम (Saria) को संबोधित करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार केवल विकास की राजनीति करती है। जब तक मेरी सांसें चलती रहेंगी, मैं विकास के लिए कार्य करता रहूंगा,चाहे इसके लिए मुझे जितना भी मेहनत क्यों न करना पड़े, मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा। मैं जब कलेक्टर था तो अपने दम पर बना था, लेकिन अब मैं जब जनप्रतिनिधि बना हूं तो आप लोगों के ताकत से बना हूं, मैं आप लोगों के आशीर्वाद को कभी भूल नहीं पाऊंगा।

कार्यक्रम को भाजपा रायपुर संभाग के सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने भी संबोधित किया और कहा कि जर्जर सड़कों के लिए हमने भारतीय जनता पार्टी मण्डल सरिया के नेतृत्व में 04 बार धान रोपाई, शव यात्रा, धरना प्रदर्शन किया था परन्तु तात्कालीन कांग्रेस की सरकार और उनके दोनों विधायक रायगढ़ तथा सारंगढ़ ने एक न सुनी। लिहाजा विगत पांच साल तक क्षेत्रवासी इस जानलेवा जर्जर सड़कों पर आवागमन करते हुए भारी परेशानियों का सामना किया है।

इनकी रही उपस्थिति (Saria)

कार्यक्रम का कुशल संचालन भाजपा महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही एवं आभार प्रकट उपाध्यक्ष एवं नौघटा के प्रगतिशील सरपंच गजपति डनसेना ने किया। सभा के दौरान मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान, महामंत्री चूड़ामणि पटेल, कैलाश पण्डा, सुखदेव दुआन, मुरारी नायक, जुगल अग्रवाल, रामकुमार नायक, शशी डनसेना, राजकिशोर पाणिग्राही, राधाकांत देहरी के अलावा भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

आधा दर्जन से अधिक सड़कों को मिली स्वीकृति
मंच से वित्त मंत्री ने लोगों को अवगत कराया कि क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सड़कों की विकास एवं निर्माण हेतु 1625.15 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है जिनका आगामी दिनों में भूमिपूजन का कार्य सम्पादित होगा। स्वीकृत सड़कों में साल्हेओना धान मण्डी से सब स्टेशन तक 01 किलोमीटर, दादरपाली हनुमान मंदिर से डीपापारा तक 02 किलोमीटर, मुख्य मार्ग से पंचधार 01 किलोमीटर, सांकरा से मोहदी 03 किलोमीटर, बिलाईगढ़ (स) से छेवारीपाली 03 किलोमीटर, बोकरामुड़ा से सुखापाली 02 किलोमीटर, दुलमपुर से गोबरसिंहा 1.5 किलोमीटर शामिल है।