Wednesday, November 13, 2024
HomeमनोरंजनSalaar Cease Fire : नेटिज़न्स को पसंद आई सालार, फिल्म को बताया...

Salaar Cease Fire : नेटिज़न्स को पसंद आई सालार, फिल्म को बताया एक धमाका

Salaar Part 1 Movie Review : होम्बले फिल्म्स की मच अवेटेड एक्शन एंटरटेनर सालार: पार्ट 1 – सीजफायर (Salaar Cease Fire) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे हर तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रशांत नील के निर्देशन की तारीफ से लेकर रिबेल स्टार प्रभास के मासी अवतक तक, फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है।

यह फिल्म वास्तव में सीज़न की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर आई है। नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया स्पेस को अपने पॉजिटिव कमेंट्स से भर दिया। यहां है फिल्म को लेकर सामने आए नेटिज़न्स ने रिएक्शन्स।

होम्बले फिल्म्स की सालार : पार्ट 1 सीजफायर (Salaar Cease Fire) का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं। वहीं, फिल्म विजय किरागांदुर द्वारा निर्मीत हैं। यह फिल्म अब सिनेमाघरों आ चुकी है।