Friday, October 18, 2024
HomeराजनीतिUproar In College Program : कॉलेज के कार्यक्रम में हंगामा, थाने के...

Uproar In College Program : कॉलेज के कार्यक्रम में हंगामा, थाने के बाहर धरने पर बैठे भाजपाई

Raipur News : रायपुर के बीरगांव में आयोजित एक कॉलेज के कार्यक्रम (Uproar In College Program) के दौरान सांसद सुनील सोनी ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर गालीगलौज और बदतमीजी का आरोप लगाया है। दरअसल यहां चंद्रयान की सफलता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था और बीच में कुछ युवकों ने यहां आकर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद कार्यक्रम बीच में ही बंद करना पड़ा। इस मामले में सांसद सुनील सोनी आरोपियों पर एफआईआर की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

सुनील सोनी का आरोप है कि वे बीरगांव के आत्मानंद कॉलेज में चंद्रयान की सफलता पर अपना भाषण दे रहे थे। इस समय कांग्रेस के कार्यकर्ता छात्रों के सामने गाली गलौज (Uproar In College Program) करते हुए उनसे भी अभद्र व्यवहार करने लगे। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि मैने अपने राजनैतिक जीवन में कभी न देखा न सुना की कोई राजनैतिक दल के कार्यकर्ता जब सांसद छात्रों को संबोधित कर रहा हो और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बच्चों के सामने गाली गलौच करे लेकिन ये दृश्य आज मैने देखा। मुझे दुख है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बेटे पर आरोप : बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के बेटे को निशाने पर लिया है। उनका कहना है कि नेता के बेटे के इशारे पर ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे और यहां हंगामा (Uproar In College Program) किया। कार्यक्रम में हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी पहुंच गई। कार्यक्रम में हंगामा करने वालों के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर सुनील सोनी गाजी नगर इलाके में धरने पर बैठ गए।

सांसद के कार्यक्रम में किए गए प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खमतराई थाने का घेराव कर दिया है। बीजेपी जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के साथ सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता खमतराई थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। मामले में जुर्म दर्ज करने की मांग की जा रही थी। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था।