RTE Admission Process Change : आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब नर्सरी नहीं पहली कक्षा से ही मिलेगा दाखिला

By admin
5 Min Read
RTE Admission Process Change

School Admission News : निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रदेश के निजी विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की जाएगी। यह प्रक्रिया आरटीई पोर्टल के माध्यम से संपन्न होगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बार आरटीई प्रवेश व्यवस्था (RTE Admission Process Change) में अहम बदलाव किया गया है। पहले जहां निजी स्कूलों में आरटीई के तहत नर्सरी अथवा केजी कक्षा से प्रवेश दिया जाता था, वहीं अब केवल कक्षा पहली से ही प्रवेश की अनुमति दी गई है।

इसे भी पढ़ें : Dragon Fruit Farming : कम पानी, ज्यादा मुनाफा: परंपरागत खेती छोड़ ड्रेगन फ्रूट की राह पर किसान

इस फैसले के बाद प्रदेश में निजी स्कूल प्रबंधन संगठनों ने नाराजगी जताई है। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने नए आदेश का खुलकर विरोध शुरू कर दिया है। एसोसिएशन का कहना है कि वर्षों से निजी स्कूलों में आरटीई के तहत नर्सरी और केजी स्तर से ही बच्चों को प्रवेश दिया जाता रहा है,

लेकिन अब केवल पहली कक्षा से प्रवेश देने का निर्णय बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। संगठन ने आरोप लगाया है कि सरकार राशि बचाने के उद्देश्य से यह नई प्रवेश नीति (RTE Admission Process Change) लागू कर रही है, जो गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है।

इसे भी पढ़ें : Shukra Gochar 2025 : 20 दिसंबर को साल का आखिरी शुक्र गोचर, इन 4 राशियों पर बरसेगा धन और सौभाग्य

स्कूल प्रोफाइल अपडेट की प्रक्रिया शुरू

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पूर्व में आरटीई प्रवेश प्रक्रिया और ऑनलाइन पद्धति को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इसके अनुसार स्कूल प्रोफाइल अपडेट (RTE Admission Process Change) की प्रक्रिया एक जनवरी 2026 से शुरू होगी।

इसके साथ ही नोडल अधिकारी की जानकारी, विद्यालय क्षेत्र निर्धारण, मान्यता संबंधी कार्यवाही, आरक्षित सीटों का निर्धारण, आवेदन प्राप्त करना, आवेदनों की जांच, प्रचार-प्रसार, लॉटरी प्रक्रिया, सीट आवंटन और शुल्क प्रतिपूर्ति की कार्यवाही (RTE Admission Process Change) पूरी की जाएगी। वर्ष 2026-27 की शुल्क प्रतिपूर्ति राशि के सत्यापन का कार्य भी इसी प्रक्रिया के साथ किया जाएगा। संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और नोडल प्राचार्यों को समय-सारणी के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इस तरह चलेगी प्रवेश प्रक्रिया

प्रथम चरण

स्कूल प्रोफाइल अपडेट – 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026
नोडल प्राचार्य व डीईओ द्वारा सत्यापन (सीट प्रकटीकरण) – 1 जनवरी से 7 फरवरी 2026
छात्र पंजीयन – 16 फरवरी से 31 मार्च 2026
नोडल वेरिफिकेशन – 16 फरवरी से 31 मार्च 2026
लॉटरी एवं सीट आवंटन – 13 अप्रैल से 17 अप्रैल 2026
स्कूल दाखिला – 1 मई से 30 मई 2026

इसे भी पढ़ें : MS Dhoni IPL Retirement : धोनी फैंस के लिए आई बुरी खबर, आईपीएल से ले लेंगे संन्यास!

द्वितीय चरण

न्यू स्कूल रजिस्ट्रेशन – 8 जून से 20 जून 2026
सीट प्रकटीकरण – 8 जून से 25 जून 2026
छात्र पंजीयन – 1 जुलाई से 11 जुलाई 2026
नोडल वेरिफिकेशन – 1 जुलाई से 15 जुलाई 2026
लॉटरी एवं आवंटन – 27 जुलाई से 31 जुलाई 2026
स्कूल दाखिला – 3 अगस्त से 17 अगस्त 2026

पिछले वर्ष के आंकड़े भी अहम

आरटीई के तहत सत्र 2025-26 में कुल 1,22,093 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 6,947 निजी विद्यालयों में प्रवेश (RTE Admission Process Change) दिया गया। प्रदेश में आरटीई के अंतर्गत कुल 53,322 सीटें थीं। वर्तमान में राज्य में 3,43,658 विद्यार्थी आरटीई के तहत अध्ययनरत हैं। इसके बावजूद हर वर्ष छह से सात हजार सीटें रिक्त रह जाती हैं। नई व्यवस्था लागू होने के बाद आरटीई दाखिला प्रक्रिया (RTE Admission Process Change) को लेकर अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन की निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading