बलरामपुर

Ring Road : 10 करोड़ के काम में लापरवाही, धूल के गुब्बार से जीना हुआ मुहाल

Balrampur News : लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से रिंग रोड (Ring Road) में 6.60 किलोमीटर सड़क निर्माण करीब 10 करोड रुपए लागत से कार्य अत्यंत मंथर गति से एवं मनमानी पूर्वक कराए जाने से रिंग रोड वाशी परेशान है। इस रोड में रहने वाले लोग ठेकेदार के द्वारा पानी का छिड़काव करने से उड़ रहे धूल के गुब्बार से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। विभाग और ठेकेदार की मनमानी से लोगों में आक्रोश है।

गौरतलब है की दशहरा के पूर्व से रिंग रोड (Ring Road) निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। कार्य के प्रारंभ होने के साथ ही ठेकेदार के मनवाने रवैया से लोगों में आक्रोश है। पूर्व में बने डामरीकृत सड़क को उखाड़ कर रोड का निर्माण किया जा रहा है। डामरीकृत सड़क उखडऩे के बाद सड़क मैं दो चक्का वाहन भी चलना मुश्किल हो रहा है।

आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही है। ठेकेदार के द्वारा पानी छिड़काव करने में भी मनमानी किया जा रहा है जिसका नतीजा यह है कि जिस दिन पानी का छिड़काव नहीं होता है उस दिन इस रोड में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो जाता हैञ इसी सड़क में शासकीय एवं निजी स्कूल है। जहां छोटे-छोटे बच्चे अध्ययन करते हैं।

जिस दिन पानी का छिड़काव नहीं होता है उस दिन छोटे बच्चों को भी काफ ी परेशानी होती है। यहां तक की अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस ओर गंभीरता से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।

बीमार होंगे रिंग रोडवासी : जिस प्रकार से रिंग रोड (Ring Road) के निर्माण में पानी का छिड़काव प्रतिदिन होना चाहिए ठेकेदार के द्वारा लगातार पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है जिस कारण यदि यही स्थिति रही तो रिंग रोड वासी सांस लेने की गंभीर बीमारी से ग्रसित होंगे।

वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद खुशबू जायसवाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है डामरी कृत सड़क को उखाडऩे के बाद जिस गति से कार्य करना चाहिए था उस गति से कार्य नहीं किया जा रहा है वही पानी का छिड़काव भी बराबर नहीं हो रहा जिस कारण इस सड़क पर रहने वालों का जीना मुहाल है लोक निर्माण विभाग को गंभीरता से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।

व्यापारी संतोष गुप्ता ने कहा कि रिंग रोड से ही मैं आना-जाना करता हूं वही मेरे बुजुर्ग पिताजी भी मेरे साथ आना-जाना करते हैं सड़क का निर्माण इतना मनमानी रूप से किया जा रहा है कि सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है इसे तत्परता से बनाने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे हर पल दुर्घटना का आशंका बना रहता है वहीं पानी नहीं छिड़कने से मेरे को तो परेशानी होती ही है बुजुर्ग पिताजी को भी परेशानी काफी बढ़ जाती है।

सुभद्रा मेमोरियल स्कूल के संचालक जितेंद्र पांडे ने कहा कि रिंग रोड में ही हम लोगों का स्कूल संचालित हो रहा है ऐसे में रिंग रोड के निर्माण में बढ़ती जा रही सुस्ती हम सबके लिए प्रतिदिन परेशानी का सबक बन रही है जब पानी नहीं पड़ता है छोटे-छोटे बच्चों को काफ ी असुविधा होती है लोक निर्माण विभाग को ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है एवं तेजी से कार्य को कराए जाने की आवश्यकता है।

वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद विजय रावत ने कहा कि रिंग रोड (Ring Road) के निर्माण के लिए डामरीकृत सड़क को उखाड़ दिया गया है जिसके बाद एक दिन भी पानी का छिड़काव नहीं होता है तो धूल का गुब्बार उठने लगता है जिस कारण वहां रहना मुश्किल हो जाता है रिंग रोड वासीयो के द्वारा लगातार मुझे इसकी जानकारी दी जा रही है लोक निर्माण विभाग को गंभीर होने की आवश्यकता है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button