Transfer of Revenue Inspectors : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़े पैमाने पर फेरबदल (Revenue Inspectors Transfer) हुआ है। जहां एक साथ 38 राजस्व निरीक्षकों का ट्रांसफर हुआ है। बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने तबादला सूची जारी की है।
बता दें कि राजस्व के कार्यों में लापरवाही की शिकायतों के बाद ही जिला कलेक्टर ने यह फैसला लिया है। राजस्व विभाग के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए एक ही जगह पर तैनाती के बाद अब राजस्व निरीक्षकों को इधर-उधर किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में लंबे समय से पदस्थ रसूखदार राजस्व निरीक्षकों को ग्रामीण एरिया में भेजा है।
पिछले दिनों राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई थी। मामला हाईकोर्ट बिलासपुर तक पहुंचा। कोर्ट से कलेक्टर को नोटिस भी मिला। ऐसे में इस लापरवाही के चलते जिला कलेक्टर ने 4 कमर्चारियों पर कड़ी कारवाई की थी। इतना ही नहीं 2 रीडर को निलबिंत करते हुए 2 का तबादला किया गया था। ऐसी लापवाही को देखते हुए जिला कलेक्टर राजस्व विभाग की समीक्षा भी कर रहे है।