मनोरंजन

Ramayana Film : फिर बनेगी रामायण फिल्म, हनुमान के रोल में दिखेंगे सनी देओल, रावण की भूमिका निभाएंगे ‘KGF’ फेम यश

Nitesh Tiwari Ramayana : पिछले साल ‘एनिमल’ जैसी सफल फिल्म दे चुके रणबीर कपूर की अगली फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana Film) है। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने जा रही इस फिल्म में रणबीर, श्रीराम के रोल में नजर आएंगे। इसमें उनके अपोजिट साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता के रोल में होंगी। वहीं मेकर्स ने रावण के रोल के लिए ‘KGF’ फेम साउथ के सुपरस्टार यश को फाइनल किया है।

तीन पार्ट में बनने वाली इस फिल्म (Ramayana Film) का हर पार्ट 3 घंटे का होगा। इसे 500 करोड़ से भी ज्यादा बजट में बनाया जाएगा। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी  मेकर्स इसके पहले पार्ट को साल 2025 के सेकेंड हाफ तक रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

इस फिल्म (Ramayana Film) की बाकी स्टार कास्ट के लिए बॉलीवुड एक्टर्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने फिल्म में राजा दशरथ की तीसरी पत्नी कैकेयी के रोल के लिए एक्ट्रेस लारा दत्ता, हनुमान के रोल के लिए सनी देओल और कुंभकरण के रोल के लिए बॉबी देओल को अप्रोच किया है।

लारा दत्ता, राजा दशरथ की तीसरी पत्नी राजकुमारी कैकेयी की भूमिका निभाने के लिए परफेक्ट हैं। यह एक इम्पॉर्टेंट कैरेक्टर है जो रामायण की पूरी कहानी को एक अलग ही मोड़ देता है। लारा भी नितेश की इस फिल्म से जुड़ने के लिए एक्साइटेड हैं।’

वहीं मेकर्स ने रावण के छोटे भाई कुंभकरण के रोल के लिए बॉबी देओल को अप्रोच किया है। बॉबी को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ में विलेन के रोल में खूब पसंद किया गया है। ऐसे में इन दिनों बॉबी के पास कई तरह के ऑफर्स की भरमार है। उन्होंने इस ऑफर का जवाब देने के लिए नितेश से दो महीने का वक्त मांगा है।

सनी इस फिल्म में हनुमान का रोल करने के लिए लगभग तैयार हैं। उनका नितेश और उनकी टीम के साथ एडवांस्ड डिस्कशन चल रहा है। हालांकि, इस बारे में भी अब तक कुछ कन्फर्म नहीं है। सुनने में आया है कि ना सिर्फ नितेश बल्कि रणबीर कपूर भी सनी को यह रोल करने के लिए मना रहे हैं। सनी ने फाइनल डिसीजन लेने के लिए 20 दिनों का वक्त मांगा है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button