बलरामपुर

Baithak : नवपदस्थ थानेदार ने व्यापारियाें और नागरिकों की ली बैठक

Balrampur News : बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में नवपदस्थ रामानुजगंज थाना प्रभारी ललित यादव द्वारा नगर के व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों की बैठक (Baithak ) ली। जहां नगर के सभी प्रतिष्ठानों में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य सीसीटीवी को दुरस्त करने एवं सीसीटीवी लगवाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में अपराधिक घटनाओं की तत्काल जानकारी देने एवं यातायात के नियमों के पालन के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए व्यापारियों एवं नगर के नागरिकों की राय ली गई।

थाना प्रभारी ललित यादव ने कहा कि सामाजिक पुलिसिंग के तहत आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए एवं पुलिस एवं जनता के बीच परस्पर सहयोग की भावना में वृद्धि हो इस उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बैठक (Baithak ) आयोजित हुई। बैठक में सब्जी बाजार में हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने एवं नगर में अपराधी घटनाओं पर लगाम लगाने के संबंध में भी विस्तृत चर्चा हुई।

इसमें लोगों की राय भी ली गई। नगर की सुरक्षा व्यवस्था और कैसे पुख्ता हो एवं अपराधिक घटनाओं को किस प्रकार से रोका जा सके इस पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में नगर में बढ़ते नशाखोरी को लेकर भी सभी ने चिंता व्यक्त करते हुए इस पर सामाजिक जन जागरूकता के साथ कठोर कार्रवाई की बात कही।

इस दौरान नगर के वरिष्ठ नागरिक कन्हैया लाल अग्रवाल, जनपद उपाध्यक्ष बी लाल गुप्ता, अरुण केसरी, अशोक जायसवाल, शैलेश गुप्ता, संजय गुप्ता, बैजनाथ केसरी, मनीष अग्रवाल, मुकेश जयसवाल, राजेश सोनी कौशल जैसवाल, अमित गुप्ता,उमेश सिंह सहित नागरिक उपस्थित रहे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button