Thursday, November 7, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजRam Mandir Pran Pratishtha : मोदी अयोध्या पहुंचे, थोड़ी देर में शुरू...

Ram Mandir Pran Pratishtha : मोदी अयोध्या पहुंचे, थोड़ी देर में शुरू होगा प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live Updates : 500 वर्षों की तपस्या आज पूरी होने जा रही है. अयोध्या में प्रभु श्रीराम आज भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha ) का ऐतिहासिक अनुष्ठान आज संपन्न होने जा रहा है.

आखिरकार वह घड़ी आ गई है, जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं. इसलिए अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान आज संपन्न होने जा रहा है.

प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha ) समारोह के लिए चौदह जोड़े यजमान होंगे. एक दिन बाद यानी 23 जनवरी से मंदिर को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा. बता दें कि मैसूर के फेमस मूर्तिकार अरुण योगीराज ने भगवान राम की ऐतिहासिक प्रतिमा बनाई है. नई 51 इंच की मूर्ति को गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में रखा गया था. इस भव्य आयोजन पर आज हम दिनभर नजरें बनाए रखेंगे.

LIVE UPDATE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या  पहुंच गए हैं. वे सबसे पहले सरयू नदी में स्नान करेंगे. उसके बाद नए राम मंदिर में पहुंचेंगे और पूजा-अर्चना में शामिल होंगे. थोड़ी देर में अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू होगी.

अयोध्या में बने अस्थाई मंदिर से रामलला को नए मंदिर के गर्भगृह में लाया गया है. अभी तक भगवान राम अस्थाई मंदिर में विराजमान थे. विधि-विधान के साथ भगवान को नए मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंच चुके हैं. वहीं, पूर्व पीएम और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा भी मंदिर परिसर में मौजूद हैं.

बॉलीवुड के बिग बी यानी की अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. वह सफेद रंग की शॉल ओढ़े हुए हैं और उनके गले पर भगवा पटका भी है. उनके साथ मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बिजनेसमैन भाई अनिल अंबानी भी नजर आ ररे हैं. अमिताभ के साथ अयोध्या में अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं. अभिषेक के गले में भी भगवा पटका है.

तेलुगु सुपरस्टार राम चरण और चिरंजीवी अयोध्या पहुंच चुके हैं. दोनों सुबह करीब 8 बजे हैदराबाद से रवाना हुए थे. बात दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर सहित कई वीवीआईपी अयोध्या पहुंच रहे हैं. मुकेश अंबानी भी अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या में मौजूद रहेंगे.