Raipur News : समुद्र से आ रही नमी के कारण मंगलवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश (Aaj Hogi Barish) होने की संभावना है। रायपुर में गुरुवार के बाद फिर बारिश के आसार हैं। नमी की वजह से राज्य के कई हिस्सों में हल्के बादल भी छाए रहेंगे। अगले दो से तीन दिनों तक तापमान में विशेष अंतर आने की संभावना नहीं है। न्यूनतम तापमान एक से तीन डिग्री तक गिरने का अनुमान है। इससे ठंड बढ़ेगी।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अंदरुनी कर्नाटक से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इस सिस्टम के कारण बड़ी मात्रा में समुद्र से नमी आ रही है। नमी के कारण ही प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम थोड़ा बदला हुआ रहेगा। मंगलवार को राज्य के में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश (Aaj Hogi Barish) के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार मुख्य रूप से दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ जिले, जांजगीर, रायगढ़, जशपुर और इससे लगे हुए एक-दो जिले में हल्की बारिश हो सकती है।
राजधानी रायपुर में अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान के मुताबिक सुबह हल्का कुहासा रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होगा। अगले 48 के दौरान हल्के बादल रहेंगे और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके बाद अगली सुबह हल्का कुहासा रहेगा और फिर दोपहर में मौसम साफ होगा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि तीन दिनों बाद मौसम पूरी तरह साफ होगा। नमी खत्म होने के बाद ठंडी हवा सक्रिय होगी और रात के तापमान में फिर से गिरावट आएगी।