Raja Raghuvanshi Murder : राजा रघुवंशी मर्डर केस में अदालत में पलटे दो आरोपी, कहा- हत्या की साजिश से थे अनजान

राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़, जब दो आरोपियों ने अदालत में अपने पुराने बयान से पलटते हुए कहा कि उन्हें हत्या की योजना की जानकारी नहीं थी, वे सिर्फ सोनम की सुरक्षा के लिए साथ थे।

By admin
3 Min Read
Raja Raghuvanshi Murder
Highlights
  • सोनम और राज ने खरीदी थी पिस्टल, लेकिन बाद में बदला प्लान
  • आकाश और आनंद कोर्ट में बोले- हत्या से नहीं था कोई लेना-देना
  • पुलिस ने नाले से बरामद किया जलाया गया सबूतों वाला काला बैग

New Twist in Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder)में बड़ा खुलासा सामने आया है। शुरुआती योजना के अनुसार, सोनम और राज कुशवाहा ने राजा को गोली मारकर हत्या करने का प्लान बनाया था। इसके लिए उन्होंने बाकायदा एक पिस्टल भी खरीदी थी। लेकिन बाद में मेघालय ले जाकर हत्या करने के लिए योजना बदली गई। (Court Twist)

मेघालय पुलिस और इंदौर पुलिस की संयुक्त जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि सोनम ने इंदौर लौटने के बाद राजा का मोबाइल और अपना लैपटॉप नष्ट करने की कोशिश की थी। उसने फ्लैट में छुपकर रहने की व्यवस्था पहले से ही कर रखी थी। (Indore Crime Update)

Raja Raghuvanshi Murder सोनम पर लगए आरोप

हत्या के मामले में शामिल विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को कोर्ट में पेश किया गया। आकाश और आनंद ने अपने पुराने बयान से पलटते हुए कहा कि उन्होंने न तो हत्या की और न ही योजना में भाग लिया। सोनम और विशाल ने ही राजा को धक्का दिया और हत्या की।

Court Twist नाले और जले बैग से बरामद हुए सबूत

इंदौर के ओल्ड पलासिया इलाके के एक नाले से मेघालय और इंदौर पुलिस ने कई जरूरी सबूत बरामद किए। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि शिलोम जेम्स एक काला बैग लेकर गया और उसे जला दिया गया। शक है कि इसमें राजा का मोबाइल और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य थे।

Indore Crime Update पिस्टल नहीं चली, हथियार से दी गई मौत

शुरुआती योजना में राजा को पिस्टल से गोली मारने की बात थी, जिसके लिए राज कुशवाहा ने हथियार खरीदा था। लेकिन बाद में मेघालय में खाई में धक्का देने या तेजधार हथियार से हमला करने की योजना बनी। 23 मई को राजा की हत्या तेजधार हथियार से की गई।

फॉरेंसिक जांच से खुल सकते हैं और राज Raja Raghuvanshi Murder

जिस जगह पर काला बैग जलाया गया था, वहां से फॉरेंसिक टीम ने बचे हुए अवशेष इकट्ठा किए हैं। इन सबूतों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है, जहां से प्राप्त रिपोर्ट के बाद केस में और खुलासे संभव हैं।

मामले में अब तक 8 गिरफ्तारियां

राजा रघुवंशी हत्या के बाद अब तक कुल 8 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें सोनम, राज कुशवाहा, विशाल, आकाश, आनंद और तीन अन्य सहयोगी शामिल हैं। इन सभी पर हत्या, साजिश और सबूत मिटाने का आरोप है।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading