ब्रेकिंग न्यूजमौसम

Rain Alert : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ समेत इन जिलों में होगी आज झमाझम बारिश

Chhattisgarh Weather Today : छत्तीसगढ़ के मौसम में उलटफेर का दौर जारी है। शनिवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Rain Alert) की संभावना जताई गई है। इनमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा शामिल हैं। वहीं दुर्ग संभाग के कबीरधाम जिले में एक दो जगहों पर बारिश के आसार हैं।

बारिश (Rain Alert) और बादल के कारण अप्रैल का पहला पखवाड़ा गुजरने को है लेकिन अभी भी प्रदेश में सभी जगहों पर दिन का तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। रायपुर में दिन का तापमान 30.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 9 डिग्री कम है। बिलासपुर में दिन का तापमान 32.9 डिग्री रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 9 डिग्री कम रहा। दुर्ग में 8 डिग्री कम और जगदलपुर में 6 डिग्री दिन का पारा कम रहा।

रायपुर समेत कुछ जिलों में सुबह से बादल छाए हैं। यहां एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है, उसके बाद तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है।

रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इस दौरान राजधानी रायपुर में भी हल्के बादल रहेंगे। बीच-बीच में धूप भी निकलेगी। रविवार तक बादल-बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में समुद्र से लगातार नमी आ रही है। इसके असर से शुक्रवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान अंबागढ़ चौकी और डौंडीलोहारा में 10-10 मिमी बारिश हुई। रायपुर, जगदलपुर और माना एयरपोर्ट में भी हल्की बारिश हुई। शुक्रवार को दिन में भी माना एयरपोर्ट और जगदलपुर में हल्की बौछारें पड़ीं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button