Railway Jobs 2025 : रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स

By admin
3 Min Read
Railway Jobs 2025

Jobs 2025 : रेलवे में नौकरी (Railway Jobs 2025) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के लिए बड़ी संख्या में पदों की भर्ती की तैयारी पूरी कर ली है। इस संबंध में एक संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस बार कुल 9900 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिससे हजारों युवाओं को एक सुनहरा अवसर मिलेगा।

रेलवे बोर्ड ने बताया है कि जल्द ही विस्तृत अधिसूचना RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस भर्ती (Railway Jobs 2025)  में उन उम्मीदवारों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा जो 2024 की ALP भर्ती में किसी कारणवश भाग नहीं ले सके या CBT-1 में सफल नहीं हो पाए थे।

पात्रता (Railway Jobs 2025)  

रेलवे द्वारा पूर्व में जारी की गई ALP पद की पात्रता 10वीं कक्षा पास + ITI या 10वीं कक्षा + संबंधित ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा थी। उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष थी, जिसमें आरक्षित वर्गों को छूट दी गई थी। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि योग्यता पहले जैसी ही रहेगी, लेकिन रेलवे की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

ऐसे होगा चयन (Railway Jobs 2025)  

प्रथम चरण CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षण – 75 प्रश्न, 1 घंटा)
द्वितीय चरण CBT (दो भाग – A: 100 प्रश्न/90 मिनट, B: 75 प्रश्न/60 मिनट)
कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण
दस्तावेज़ सत्यापन
नकारात्मक अंकन: पहले और दूसरे चरण में 1/3 अंक की कटौती। योग्यता परीक्षण में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

इतना देना होगा आवेदन शुल्क (Railway Jobs 2025)  

सामान्य/OBC: 500 रुपये (CBT-1 में भाग लेने पर 400 रुपये वापस)
SC/ST/महिला/दिव्यांग/ईबीसी: 250 रुपये (CBT-1 में भाग लेने पर पूरा 250 रुपये वापस)

जरूरी बात

रेलवे बोर्ड ने पहले ही अपने कैलेंडर में घोषणा की थी कि हर साल जनवरी से मार्च के बीच नई ALP भर्ती की जाएगी। इस प्रकार, यह भर्ती बोर्ड की योजना के अनुसार समय पर आयोजित की गई है। युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन करें और आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार करें।

यहां कर सकेंगे अप्लाई (Railway Jobs 2025)  

www.rrbcdg.gov.in
www.indianrailways.gov.in

ये हैं जरूरी डेट्स

आवेदन शुरुआत की डेट: 10 अप्रैल 2025
अंतिम डेट: 9 मई 2025

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading