Wednesday, December 4, 2024
HomeखेलRaigarh Stadium : 2.5 करोड़ खर्च कर जेएसपी ने रायगढ़ स्टेडियम का...

Raigarh Stadium : 2.5 करोड़ खर्च कर जेएसपी ने रायगढ़ स्टेडियम का कराया जीर्णोद्धार और उन्नयन

Raigarh News : खेल दिवस के अवसर पर रायगढ़ को बड़ी सौगात मिली है। बोईरदादर स्थित रायगढ़ स्टेडियम (Raigarh Stadium) का जेएसपी फाउंडेशन द्वारा लगभग 2.50 करोड़ रूपये की लागत से जीर्णोद्धार और उन्नयन कराया गया है। कायाकल्प के बाद नई रंगत में स्टेडियम का लोकार्पण खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने किया।

अब स्टेडियम (Raigarh Stadium) में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, अत्याधुनिक जिम, मल्टीपरपज हॉल और पवेलियन की सुविधा मिलेगी। टेबल टेनिस, स्विमिंग सहित अन्य खेलों के लिए भी नई सुविधाएं यहां मिलेंगी। इससे अंचल के खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे।

उद्घाटन समारोह में विधायक प्रकाश नायक, कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव, नगर निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी, जेएसपी के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय एवं जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा अनंदिता बंद्योपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह के अंत में जिले का नाम अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

जेएसपी फाउंडेशन हमेशा से ही अंचल के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ जुटा हुआ है। इसमें खेलों और खिलाड़ियों के लिए उचित संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराना भी शामिल है। बोईरदादर स्थित रायगढ़ स्टेडियम अंचल के खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के साथ पूरे शहरवासियों के लिए खेल गतिविधियों का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है।

इस स्टेडियम (Raigarh Stadium) में पहले से उपलब्ध सुविधाओं के जीर्णोद्धार और नई सुविधाएं विकसित करने के उद्देश्य से कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने जिंदल स्टील एंड पॉवर को सीएसआर के तहत जिम्मेदारी दी थी। कंपनी ने अपनी सीएसआर इकाई जेएसपी फाउंडेशन के माध्यम से काम शुरू किया और करीब दो महीने में ही इस काम को पूरा कर लिया गया। खेल दिवस के अवसर पर इसके लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने इस अवसर पर कहा कि “वर्ष 2018 में जब मुझे खेल विभाग की जिम्मेदारी मिली, तब पूरे प्रदेश में सिर्फ 2 खेल अकादमी ही अस्तित्व में थीं और वह भी चल नहीं रही थी। आज चार वर्षों में प्रदेश में 24 एक्सीलेंस सेंटर और 9 बोर्डिंग एवं रेसिडेंशियल सेंटर संचालित हैं। 7 सेंटर पाइप लाइन में हैं। इस तरह कुल 40 केंद्र तैयार हैं। पहले हमने हर जिले में एक अकादमी के निर्माण का लक्ष्य रखा था, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाते हुए हमने एक जिले में एक से अधिक अकादमी की सुविधा भी जरूरत के अनुसार विकसित कर दी।”

श्री पटेल ने कहा कि “आज रायगढ़ स्टेडियम (Raigarh Stadium) पूरी तरह नए स्वरूप में नजर आ रहा है। मैंने आज यहां नवनिर्मित जिम, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट, मल्टीपरपज हॉल सहित पूरे स्टेडियम को देखा। इस कार्य के लिए जेएसपी फाउंडेशन और रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में स्टेडियम में और भी सुविधाएं विकसित करनी हैं।” उन्होंने परिसर में खिलाड़ियों के लिए स्केटिंग रिंग का भी निर्माण कराने का अनुरोध जेएसपी फाउंडेशन से किया।

इस अवसर पर जिंदल स्टील एंड पॉवर के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने जेएसपी फाउंडेशन की ओर से सभी का कार्यक्रम में स्वागत किया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “खेल दिवस के अवसर पर रायगढ़ शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले स्टेडियम का लोकार्पण सभी के लिए बेहद गर्व की बात है।” उन्होंने कहा कि “करीब दो महीने पहले कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने एक मीटिंग में रायगढ़ में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने की उम्मीद के साथ जेएसपी को यह जिम्मेदारी सौंपी थी।

हम सभी को पता है कि जिंदल स्टील एंड पॉवर के चेयरमैन नवीन जिंदल खुद एक इंटरनेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। वे शानदार खेल प्रेमी और फिटनेस एंथुजिएस्‍ट हैं। रायगढ़ से उनका खास लगाव है। जेएसपी फाउंडेशन ने यह जिम्मेदारी ली। अब यहां शानदार बैडमिंटन कोर्ट, बॉस्केटबॉल कोर्ट, मल्टीपरपज हॉल, जिम, पवेलियन सहित अनेक खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं।” उन्होंने कहा कि एक ही परिसर में इस स्तर की सुविधाएं छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देश के भी चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध होंगी। हमारा रायगढ़ भी उन शहरों में से एक बन गया है।”

श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि “जेएसपी फाउंडेशन समाज के सभी वर्गों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए देशभर में बहुआयामी परियोजनाओं पर काम कर रहा है। चेयरपर्सन शालू जिंदल के नेतृत्व में जेएसपी फाउंडेशन ने देशभर में 1 करोड़ से अधिक लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाया है। रायगढ़ में ही वर्तमान में लगभग 6 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से अनेक प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है। इनमें रायगढ़ स्टेडियम (Raigarh Stadium) के साथ ही चक्रपथ, रेलवे अंडरब्रिज, पिंक टायलेट्स, डस्ट बिन इंस्टॉलेशन सहित अनेक काम शामिल हैं।”

जिले के खिलाड़ियों का सम्मान : समारोह के दौरान खेलों के क्षेत्र में अपने योगदान से देश—विदेश में नाम रोशन करने वाले रायगढ़ जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया। इसमें हॉकी विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विन्सेंट लकड़ा, महिला हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी आशा त्रिपाठी, बॉक्सिंग में प्रेम किशोर प्रधान, फुटबॉल—हॉकी और एथलेटिक्स में मुकेश चटर्जी, कबड्डी में राजेश पटनायक, बैडमिंटन में उपेन्द्र सिंह ठाकुर, टेबल टेनिस में विनोद अग्रवाल, कुश्ती में बलबीर शर्मा, हॉकी में अलेक्जेण्डर टोपनो, फुटबॉल में जेम्स वर्गीज, बास्केटबॉल में विनीत पांडेय और क्रिकेट में पंकज बोहिदार को सम्मानित किया गया।