Raigarh News तालाब में डूबने से 7 माह के हाथी शावक की मौत, वन विभाग में हड़कंप, मृत शावक को हाथियों के झुंड ने तालाब किनारे तक खींचकर रखा

1 Min Read

राजधानी टाइम्स छत्तीसगढ़ ,रायगढ़ 29 अक्टूबर 2025रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ छाल रेंज अंतर्गत बनहर सर्किल के औरानारा परिसर में तालाब के गहरे पानी में डूबने से लगभग सात माह के एक हाथी शावक की मौत हो गई। इस घटना से पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीती शाम हाथियों का एक झुंड औरानारा क्षेत्र के समीप विचरण कर रहा था। इसी दौरान, शावक पास के तालाब में पानी पीने और खेलने के लिए उतरा, लेकिन फिसलन भरे किनारे से आगे बढ़कर वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

बताया जा रहा है कि झुंड के अन्य वयस्क हाथियों ने शावक को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। बताया जा रही कि यह दृश्य अत्यंत मार्मिक था। मृत शावक को हाथियों के झुंड ने तालाब किनारे तक खींचकर रखा।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने शावक के शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा सहित आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। विभाग द्वारा मौत के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading