Raigarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ चक्रधर समारोह (Raigarh Chakradhar Samaroh) के आयोजन पर चर्चा के लिए आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, महापौर जानकी काटजू, सभापति जयंत ठेठवार, विजय अग्रवाल, देवेन्द्र बहादुर सिंह, सुश्री उर्वशी देवी सहित शहर के गणमान्य नागरिक और अधिकारी शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत में रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि विधानसभा सदस्य व कैबिनेट मंत्री रहे स्व.श्री भानूप्रताप सिंह के विगत 14 जून को निधन हो गया था। उनके परिवार के सदस्यों द्वारा शासन को समारोह स्थगन को लेकर पत्र लिखा गया था। जिसको देखते हुए यह बैठक पहले (Raigarh Chakradhar Samaroh) आयोजित नहीं की जा सकी थी। आज कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में समिति की बैठक की जा रही है।
बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों ने आयोजन की अवधि और कार्यक्रम स्थल को लेकर अपने विचार रखे। जिसके पश्चात आयोजन समिति द्वारा सर्वसम्मति से इस वर्ष चक्रधर समारोह (Raigarh Chakradhar Samaroh) का पूरी गरिमा के साथ त्रि-दिवसीय आयोजन नगर निगम ऑडिटोरियम में करने का निर्णय लिया गया। चक्रधर समारोह का आयोजन 19 सितंबर से 21 सितंबर तक किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव (भाप्रसे) नोडल अधिकारी होंगे। वहीं नगर निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी सहायक नोडल होंगे।