Yoga Championship : राष्ट्रीय स्तर के योगासन प्रतियोगिता में रायगढ़ के तनिष होंगे शामिल

1 Min Read
Yoga Championship

Raigarh News : हाल ही में 19 से 25 अगस्त के बीच असम के तेज़पुर में सीबीएसई स्कूल गेम्स ज़ोनल स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का सफल आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में तीन अलग-अलग आयु वर्गों के खिलाड़ी विभिन्न विधाओं में शामिल हुए। इसी प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले से योगासन खिलाड़ी तनिष सांवरिया ने (Yoga Championship) कलात्मक योगासन विधा में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाँचवाँ स्थान हासिल किया।

तनिष इससे पहले भी जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन कर मेडल जीत चुके हैं। पिछले एक साल से वे लगातार योगासन (Yoga Championship) खेल से जुड़े हुए हैं और रायगढ़ के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।

तनिष की इस उपलब्धि पर रायगढ़ जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक जय कुमार यादव, अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, प्रशिक्षक अंजली यादव एवं अजय गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारियों, राष्ट्रीय रेफरी और योग से संबंधित विशेषज्ञों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। सभी ने तनिष को आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading