Raigarh : कैट ने कलेक्टर से की सौजन्य भेंट, शहर की समस्याओं पर हुई गहन चर्चा

3 Min Read
Raigarh

रायगढ़। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की रायगढ़ (Raigarh) इकाई के सदस्यों और पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट की। इस महत्वपूर्ण बैठक में कैट के संरक्षक पवन बसंतानी, रामनिवास मोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील अग्रवाल (वकील), महामंत्री रवि सुखेजा, कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश रोरा, उपाध्यक्ष संजय रतेरिया, मंत्री सत्यराम साहू, युवा कैट के अध्यक्ष कमलेश मोटवानी, कार्यकारी अध्यक्ष नितेश शर्मा, महामंत्री अभिषेक गुप्ता, उपाध्यक्ष त्रिलोक आहूजा, उपाध्यक्ष हितेश बत्रा, मंत्री प्रकाश मेहानी, मंत्री विजय खत्री, भरत बलेचा, और जिला अध्यक्ष किशोर तलरेजा शामिल रहे।

बैठक के दौरान कैट के जिला अध्यक्ष किशोर तलरेजा ने रायगढ़ शहर की कुछ प्रमुख समस्याओं को रेखांकित किया। इनमें विशेष रूप से यातायात की बढ़ती समस्या, सुभाष चौक के पास डिवाइडर के कारण व्यापारियों को हो रही असुविधाओं, और ट्रैफिक जाम से उत्पन्न होने वाली दैनिक परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की गई। तलरेजा ने बताया कि ये समस्याएं न केवल व्यापारियों के व्यवसाय को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी असुविधा का कारण बन रही हैं। उन्होंने प्रशासन से इन मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने और प्रभावी समाधान निकालने का आग्रह किया।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कैट रायगढ़ इकाई के प्रयासों की सराहना की और संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने व्यापारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि प्रशासन इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस और त्वरित कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि रायगढ़ शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। साथ ही, उन्होंने व्यापारिक समुदाय से सुझाव और सहयोग की अपील की ताकि समस्याओं का समाधान अधिक प्रभावी ढंग से हो सके।

कैट रायगढ़ इकाई ने इस मुलाकात को अत्यंत सकारात्मक और फलदायी बताया। संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर के सहयोगात्मक रवैये और त्वरित कार्रवाई के प्रति आश्वासन की सराहना की। यह भेंट व्यापारिक समुदाय और जिला प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कैट ने भविष्य में भी प्रशासन के साथ मिलकर शहर के विकास और व्यापारिक हितों के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। यह मुलाकात रायगढ़ के व्यापारिक समुदाय के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है, और माना जा रहा है कि इससे शहर की यातायात और अन्य समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading