NSC Radish Seeds Online : घर पर मूली (Pusa Gulabi Radish Seeds) उगाना एक बेहतरीन और उपयोगी आइडिया बन सकता है। इसकी मदद से आप अपने घर पर ही ताजी, स्वच्छ और पोषण से भरपूर मूली का आनंद ले सकते हैं। घर पर मूली उगाने के लिए आप पुसा गुलाबी किस्म का चयन कर सकते हैं। एनएससी स्टोर पर इस किस्म के बीज ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हैं।
अगर आप घर पर ताजी और स्वादिष्ट मूली (Pusa Gulabi Radish Seeds) उगाने का मन बना रहे हैं, तो पूसा गुलाबी किस्म आपके लिए एक बेहतर और भरोसेमंद विकल्प साबित हो सकती है। इस खास वैरायटी की मदद से आप घर में ही पौष्टिक मूली उगा सकते हैं और उसका नियमित उपयोग कर सकते हैं। मूली की यह किस्म नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराई गई है।
एनएससी ने दी जानकारी
नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से मूली (Pusa Gulabi Radish Seeds) की इस वैरायटी की जानकारी साझा की है। एनएससी के अनुसार, मूली की ‘पूसा गुलाबी’ किस्म के बीजों की मदद से आप अपने बगीचे या किचन गार्डन में आसानी से शुद्ध और सेहतमंद मूली उगा सकते हैं। एनएससी स्टोर से इसके 100 ग्राम बीज मात्र 100 रुपये में ऑनलाइन ऑर्डर किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़े : Shweta Tiwari Photos : 44 की श्वेता तिवारी ने शेयर की तस्वीरें, फैंस बोले ‘ओह माय गॉड, फिर से इतनी यंग’
माय स्टोर के अनुसार, मूली (Pusa Gulabi Radish Seeds) की यह किस्म पोषण से भरपूर मानी जाती है। इसकी जड़ें मध्यम आकार की और बेलनाकार होती हैं, जो देखने में भी आकर्षक होती हैं। इस किस्म में कैरोटिनॉइड्स, एंथोसाइनिन्स और एस्कॉर्बिक एसिड पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। यह मूली की किस्म लगभग 55 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है।
(Pusa Gulabi Radish Seeds) ऑर्डर से पहले जान लें ये बातें
माय स्टोर पर मूली की इस किस्म का नाम NSC Radish Pusa Gulabi दर्ज है। माय स्टोर के मुताबिक, यह बीज नॉट कैंसलेबल और नॉट रिटर्नेबल कैटेगरी में आते हैं। यानी ऑर्डर करने के बाद इन बीजों को न तो कैंसल किया जा सकता है और न ही वापस किया जा सकता है।
https://x.com/NSCLIMITED/status/1996942635169419396?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1996942635169419396%7Ctwgr%5E9e48057d5c874d00009066f1158015ac74818355%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fagriculture%2Ffarming%2Fstory%2Fradish-seeds-pusa-gulabi-variety-mooli-beej-home-gardening-nsc-mystore-amlbs-dskc-2407310-2025-12-09


