Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण मंडल के जनसंपर्क अधिकारी को निलंबित (Public Relations Officer Suspended) कर दिया गया है। दरअसल मामला मंत्री ओपी चौधरी की बगैर अनुमति के उनका पोस्टर लगाने से जुड़ा हुआ है। पर्यावरण संरक्षण मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमर प्रकाश सावंत को सस्पेंड किया गया है।
हालांकि विभागीय आदेश में वित्त और पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के बिना अनुमति पोस्टर लगाने का उल्लेख नहीं है। आदेश में केवल इतना लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमर प्रकाश सावंत को प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सावंत को निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
अब इस आदेश के जारी होने के बाद चर्चा है मंत्री ओपी चौधरी का एक पोस्टर शहर में लगवाया। इस पोस्टर में पटाखे फोड़ने की समय की जानकारी दी गई थी, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का हवाला दिया गया था। जब मंत्री को पता चला तो उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद रडार पर जनसंपर्क अधिकारी आए, इन्हें सस्पेंड (Public Relations Officer Suspended) कर दिया गया।