Monday, November 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़Beat Guard Suspended : तीन हाथियों की मौत के मामले में बीटगार्ड...

Beat Guard Suspended : तीन हाथियों की मौत के मामले में बीटगार्ड सस्पेंड, नपेंगे डिप्टी रेंजर भी

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तीन हाथियों की मौत के मामले में डीएफओ ने एक बीट गार्ड को सस्पेंड (Beat Guard Suspended) कर दिया है। वहीं डिप्टी रेंजर के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसके लिए डीएफओ रायगढ़ द्वारा सीसीएफ बिलासपुर को कार्रवाई के लिए अनुशंसा पत्र लिखा है।

बता दें कि रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के चुहकीमार जंगल में बिछे 11केवी लाइन के तार की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गई, जिसमें एक शावक भी शामिल था।

एक साथ जंगल में तीन हाथियों की मौत हो जाने से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद रायगढ़ डीएफओ, तमनार-घरघोड़ा के एसडीओ और बिलासपुर सीसीएफ मौके पर पहुंचे थे।

जांच में बीट गार्ड की लापरवाही आई सामने (Beat Guard Suspended)

वन विभाग के अधिकारियों ने सामारूमा रेंज के कचकोबा परिसर में चुहकीमार नर्सरी क्षेत्र का निरीक्षण किया, तो पता चला कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 11 केवी का तार काफी नीचे लटका हुआ है।जब डीएफओ ने इस बारे में नर्सरी प्रभारी से पूछताछ की तो उन्होंने भी बताया कि, बिजली विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को कई बार मौखिक रूप से बिजली तार व्यवस्थित करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।

जांच में पाया गया कि जब हाथी घरघोड़ा रेंज में थे, तब संबंधित बीट गार्ड ने उनकी ठीक से निगरानी नहीं की और जंगल भ्रमण में लापरवाही बरती। ऐसे में रायगढ़ डीएफओ ने कचकोबा परिसर रक्षक सन्यासी सिदार को निलंबित कर दिया। इसके अलावा सामारूमा सर्किल प्रभारी अजय खेस के निलंबन के लिए सीसीएफ बिलासपुर को अनुशंसा पत्र भेजा गया है।

बिजली विभाग को भी थमाया नोटिस

इस मामले डीएफओ ने विभागीय कार्रवाई करने के अलावा बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी भी सामने आई है। ऐसे में घरघोड़ा बिजली विभाग के अधिकारियों को इसके लिए नोटिस भी भेजा गया है। साथ ही तत्काल इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।