Public Holiday : छत्तीसगढ़ में तीन दिनों का सार्वजनिक अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर

By admin
3 Min Read
Public Holiday

Public Holiday : त्योहारों का मौसम दस्तक दे चुका है। बाजारों में रौनक और चहल-पहल बढ़ गई है तो वहीं छुट्टियों की घोषणा ने बच्चों के चेहरे पर भी मुस्कान ला दी है। बता दें कि अगले सप्ताह लगातार तीन दिनों तक प्रमुख पर्व और त्योहार मनाए जाएंगे, जिसके चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक और स्थानीय अवकाश (Public Holiday) घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि साय सरकार ने करीब पंद्रह दिन पूर्व ही अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी थी।

Public Holiday सप्ताह में केवल तीन दिन खुलेंगे स्कूल

त्योहारी सीजन के दौरान अगले सप्ताह तीन बड़े पर्व मनाए जाएंगे। इसी वजह से 26, 27 और 28 अगस्त को सभी शासकीय दफ्तर, बैंक और स्कूल-कॉलेज पूरी तरह बंद रहेंगे। इस बीच बच्चों की पढ़ाई केवल तीन दिन ही चलेगी। दरअसल 25 अगस्त सोमवार, 29 अगस्त शुक्रवार और 30 अगस्त शनिवार को ही स्कूल संचालित होंगे। इसी प्रकार सरकारी दफ्तरों और बैंकों में भी इसी सप्ताह सिर्फ तीन दिन ही कामकाज होगा।

कब और कौन-सा त्योहार

अगले सप्ताह प्रदेशभर में हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी और नुवाखाई जैसे तीन प्रमुख त्योहार धूमधाम से मनाए जाएंगे। इनमें 26 अगस्त को हरतालिका तीज, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी और 28 अगस्त को नुवाखाई पर्व मनाया जाएगा। खासतौर पर नुवाखाई को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने नया आदेश जारी कर 28 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से उप सचिव द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।

अष्टमी का अवकाश रद्द

28 अगस्त को नुवाखाई के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश के साथ ही राज्य सरकार ने एक अन्य छुट्टी को रद्द कर दिया है। पहले जारी अवकाश सूची के अनुसार 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब इसे निरस्त कर दिया गया है। 2025 के अवकाश कैलेंडर में यह छुट्टी शामिल थी, जिसे अब हटा दिया गया है। Public Holiday की यह घोषणा छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों, सरकारी कर्मचारियों और आम नागरिकों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि लगातार तीन दिनों तक छुट्टी का लाभ उठाकर लोग त्योहारों का आनंद उठा पाएंगे।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading