Friday, October 18, 2024
Homeशिक्षाProfessional Courses Fees Increase : सीजी में महंगी हुई व्यावसायिक शिक्षा, जानें...

Professional Courses Fees Increase : सीजी में महंगी हुई व्यावसायिक शिक्षा, जानें अब जेब पर कितना बढ़ेगा बोझ

Chhattisgarh Education News : छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक शिक्षा (Professional Courses Fees Increase) के छात्रों को झटका लगा है। फीस विनियामक आयोग ने 5 फीसदी तक फीस में वृद्धि कर दी है। पिछले तीन सालों के बाद व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में फीस बढ़ोत्तरी हुई है। प्रवेश तथा फ ीस विनियामक समिति द्वारा प्रदेश में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, डी फ ार्मेसी, बी. फ ार्मेसी, एम. फार्मेसी, बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक), बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पीएचडी, बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में फ ीस का अंतिम निर्धारण शिक्षण सत्र 2023-2024, 2024-2025 एवं 2025-2026 के लिए विस्तृत संकल्प पारित कर किया गया है।

प्रवेश तथा फ ीस विनियामक समिति (Professional Courses Fees Increase) के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री ने बताया कि विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों फ ीस में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गई है। पूर्व में लगभग तीन से पांच वर्ष पूर्व इन शिक्षण संस्थाओं की फ ीस निर्धारित हुई थी, इतने वर्षों के पश्चात इस बार फ ीस में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

शिक्षण संस्थाओं की भिन्न-भिन्न फ ीस (Professional Courses Fees Increase) उनके मूल्यांकन के आधार पर समिति द्वारा निर्धारित की गई है। फ ीस के निर्धारण के समय पड़ोस के राज्यों की फ ीस, छत्तीसगढ़ राज्य की प्रति व्यक्ति आय आदि तथ्यों को ध्यान में रखते हुए समिति ने उपरोक्त निर्णय लिया है। समिति की 10 अगस्त 2023 को आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष के अलावा संचालक तकनीकी शिक्षा, सदस्य (पदेन), संचालक चिकित्सा शिक्षा, सदस्य (पदेन), सदस्य (वित्त) Ÿयोगेश वल्र्यानी एवं सदस्य (विधि) सैयद अफसर अली शामिल हुए।

अतिरिक्त राशि नहीं वसूल सकेंगी संस्थाएं : प्रवेश तथा फ ीस विनियामक समिति निर्धारित शुल्क (Professional Courses Fees Increase)में समस्त अन्य तथ्यों को सम्मिलित किया गया है, जिसमें यूनिफार्म, आईडी कार्ड, लेबोरेटरी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि मद में अतिरिक्त राशि शिक्षण संस्थाएं नहीं ले सकेंगी। केवल छात्रावास, वाहन सुविधा और मेस के लिए ‘नो प्राफि ट, नो लॉस’ के आधार पर अतिरिक्त राशि ली जा सकती है।

विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित फ ीस : बीएड -अधिकतम फ ीस 34,697 रूपए, न्यूनतम फ ीस 31,670 रूपए प्रति वर्ष, एमएड -अधिकतम फ ीस 53,850 रूपए, न्यूनतम फ ीस 52,850 रूपए प्रति वर्ष, बीपीएड -अधिकतम फ ीस 34,140 रूपए, न्यूनतम फ ीस 33,840 रूपए प्रति वर्ष, एमपीएड -अधिकतम फीस 46,500 रूपए प्रति वर्ष निर्धारित की गई है।

इसी तरह बीटेक – अधिकतम फ ीस 40,200 रूपए, न्यूनतम फ ीस 38,300 रूपए प्रति सेमेस्टर, एमटेक – अधिकतम फीस 37,500 रूपए, न्यूनतम फ ीस 32,400 रूपए प्रति सेमेस्टर, एमबीए -अधिकतम फ ीस 34,500 रूपए, न्यूनतम फ ीस 33,750 रूपए प्रति सेमेस्टर निर्धारित की गई है।

इसी तरह एमसीए- अधिकतम फ ीस 31,950 रूपए प्रति सेमेस्टर, डी. फार्मेसी- अधिकतम फ ीस 60,750 रूपए, न्यूनतम फ ीस 56,700 रूपए प्रति वर्ष, बी.फ ार्मेसी- अधिकतम फ ीस 39,600 रूपए, न्यूनतम फ ीस 35,150 रूपए प्रति सेमेस्टर, एम.फ ार्मेसी- अधिकतम फ ीस 60,300 रूपए, न्यूनतम फ ीस 56,070 रूपए प्रति सेमेस्टर, बी.एस.सी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक)- अधिकतम फ ीस 52,950 रूपए, न्यूनतम फ ीस 46,450 रूपए प्रति वर्ष, बी.एस.सी. नर्सिंग-अधिकतम फ ीस 63,900 रूपए, न्यूनतम फ ीस 58,022 रूपए प्रति वर्ष, एम.एस.सी नर्सिंग- अधिकतम फ ीस 95,200 रूपए, न्यूनतम फ ीस 92,111 रूपए प्रति वर्ष निर्धारित की है।

पीएचडी (इंजीनियरिंग)- अधिकतम फ ीस 35,000 रूपए से 26,500 रूपए-प्रथम सेमेस्टर हेतु एवं द्वितीय सेमेस्टर से 20,000 रूपए से 17,000 रूपए, बी.एच.एम.एस.- अधिकतम फ ीस 70,000 रूपए प्रति वर्ष निर्धारित की गई है।