रबी 2025-26 फसल बीमा के लिए किसान 31 दिसंबर 2025 तक अपना पंजीकरण (PMFBY) करा सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मौसम की मार, प्राकृतिक आपदा और अन्य जोखिमों से सुरक्षा प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य किसानों की फसल को होने वाले नुकसान से उन्हें आर्थिक संबल देना है। आइए जानते हैं कि रबी फसल बीमा के लिए पंजीकरण करते समय किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
किसानों को खेती के दौरान कई बार मौसम के उतार-चढ़ाव और प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। अत्यधिक बारिश, ओलावृष्टि, सूखा या अन्य प्राकृतिक कारणों से किसानों (PMFBY) को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
ऐसे हालात में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच साबित हो सकती है। इस योजना के माध्यम से किसान प्राकृतिक आपदाओं जैसी परिस्थितियों में आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसान रबी 2025-26 फसल बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो वे 31 दिसंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है। किसानों को पंजीकरण के समय कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आधिकारिक अकाउंट के माध्यम से साझा की गई है।
आधार कार्ड
जमीन के दस्तावेज़ (खसरा / खतौनी)
यदि बटाईदार किसान हैं, तो भूमि समझौता-पत्र
सक्रिय बैंक खाता (सही IFSC कोड सहित)
इसके साथ ही किसानों को पंजीकरण के दौरान एक सक्रिय मोबाइल नंबर भी देना अनिवार्य होगा, ताकि योजना से जुड़ी जानकारी समय-समय पर मिलती रहे।
(PMFBY) कॉल के माध्यम से ले सकते हैं जानकारी
किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in
पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा किसान टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल करके भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। किसान व्हाट्सऐप चैटबॉट नंबर 7065514447 पर मैसेज भेजकर भी योजना से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही किसान क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से भी फसल बीमा करा सकते हैं।
https://x.com/pmfby/status/1996828115344281740?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1996828115344281740%7Ctwgr%5Ef3a351d33c3e2595d6f36613c75782eba8be3b5e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fagriculture%2Fagriculture-rural-news%2Fstory%2Fpradhan-mantri-fasal-bima-yojana-rabi-2025-registration-31-december-pmfby-amlbs-dskc-2409081-2025-12-10


