Budget 2026 : वित्तीय वर्ष बजट 2026 से पहले देश के करोड़ों किसानों की निगाहें एक बार फिर (PM Kisan Yojana) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर टिक गई हैं। खासकर यह सवाल तेजी से पूछा जा रहा है कि क्या पीएम किसान योजना की 22वीं किश्त बजट से पहले किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी या फिर इसके लिए बजट के बाद तक इंतजार करना पड़ेगा। चूंकि केंद्र सरकार 1 फरवरी 2026 को केंद्रीय बजट पेश करने जा रही है, ऐसे में उम्मीदें और चर्चाएं अपने चरम पर हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन बराबर किश्तों में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। पिछली यानी 21वीं किश्त नवंबर 2025 में जारी की गई थी, जिसके बाद से ही किसान अगली किश्त का इंतजार कर रहे हैं।
PM Kisan Yojana 22वीं किश्त को लेकर क्या है मौजूदा स्थिति
सरकार की ओर से फिलहाल 22वीं किश्त (PM Kisan Yojana) की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि योजना के तय नियमों के अनुसार हर चार महीने में एक किश्त जारी की जाती है। इस हिसाब से नवंबर 2025 के चार महीने पूरे होने पर फरवरी 2026 में अगली किश्त का समय बनता है। यही वजह है कि माना जा रहा है कि बजट सत्र के आसपास या बजट से ठीक पहले किसानों के खातों में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
कई बार सरकार बजट से पहले या बजट के दौरान किसानों (PM Kisan Yojana) को राहत देने के उद्देश्य से ऐसी योजनाओं की किश्त जारी कर देती है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके। इसी आधार पर किसानों को उम्मीद है कि इस बार भी ऐसा हो सकता है।
क्या इस बार राशि बढ़ने की संभावना है?
Budget 2026 को लेकर एक और बड़ी चर्चा यह है कि क्या पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली सालाना राशि बढ़ाई जाएगी। फिलहाल किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों और सोशल मीडिया पर यह चर्चा है कि सरकार इस राशि को बढ़ाकर 8,000 या 10,000 रुपये कर सकती है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक संकेत या पुष्टि नहीं हुई है। अगर सरकार कोई बड़ा फैसला लेती है, तो उसकी घोषणा सीधे बजट भाषण में ही हो सकती है।
किश्त अटकने से बचाने के लिए जरूरी काम
हर किश्त के दौरान लाखों किसानों (PM Kisan Yojana) की रकम तकनीकी या दस्तावेजी कारणों से अटक जाती है। अगर आप चाहते हैं कि 22वीं किश्त समय पर मिले, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सबसे पहले, e-KYC पूरी होनी चाहिए, क्योंकि बिना इसके भुगतान नहीं किया जाता। दूसरा, जमीन से जुड़े दस्तावेज सही और अपडेट होने चाहिए। तीसरा, लाभार्थी सूची में अपना नाम जरूर चेक करें, क्योंकि सत्यापन के दौरान कई नाम हट भी जाते हैं।
पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें
किसान अपने भुगतान और लाभार्थी स्टेटस की जानकारी ऑनलाइन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए
pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
Beneficiary Status या Beneficiary List विकल्प चुनें
मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर जानकारी देखें
अब सभी की नजरें 1 फरवरी 2026 पर टिकी हैं, जब बजट पेश होगा और तभी यह साफ हो पाएगा कि किसानों को बजट से पहले राहत मिलेगी या उन्हें कुछ और इंतजार करना पड़ेगा।









