प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan 20th Installment) के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार अगस्त के पहले सप्ताह में 20वीं किस्त की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी। सरकारी जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इस 20वीं किस्त को देशभर के किसानों को जारी करेंगे।
PM Kisan 20th Installment आएगी 20वीं किस्त दो काे
भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने एक्स पर जानकारी दी है कि अब किसानों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। जैसे ही मोबाइल पर मैसेज बजे, समझिए किसान सम्मान की राशि आपके खाते में आ चुकी है।
पीएम मोदी 2 को जाएंगे वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अगस्त को काशी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त आनलाइन जारी करेंगे। पीएम के द्वारा 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री सेवापुरी ब्लाक में बनौली गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।
जनसभा स्थल से ही वह किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करेंगे। सबसे बड़ी परियोजना बिजली के तारों का अंडर ग्राउंड कराने की है। इसके लिए 881.56 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। वह इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 266 करोड़ की लागत से बनी चांदपुर से भदोही को जोड़ने वाली 35 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का लोकार्पण करेंगे।
अपना स्टेटस ऐसे चेक करें
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी किस्त आएगी या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
“Beneficiary Status” ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना आधार नंबर / मोबाइल नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
“Get Data” पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर आपकी किस्त का स्टेटस दिखेगा।
अगर “Payment Success” लिखा है, तो आपकी राशि जल्द ही खाते में पहुंच जाएगी।
पीएम किसान की किस्त न आए तो क्या करें
अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है या मैसेज नहीं मिला है, तो घबराएं नहीं।
सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक करें।
वहां eKYC, बैंक खाता और आधार लिंकिंग की जानकारी जरूर जांचें।
अगर कोई समस्या नजर आए तो नजदीकी CSC सेंटर या स्थानीय कृषि अधिकारी से संपर्क करें।
इसके साथ ही आप हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं।
अपनी शिकायत pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल के जरिए भेज सकते हैं।
ये भी पढ़े : खेतों में नैनो डीएपी छिड़काव का लाइव प्रदर्शन, किसानों को सिखाया गया उपयोग तरीका