Pendraroad Accident : बर्थडे पार्टी से लौट रहे 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी खौफनाक टक्कर

पेंड्रा में बर्थडे पार्टी से लौट रहे चार दोस्तों की तेज रफ्तार और शराब के नशे में चूर कार चालक ने जान ले ली। दो मोटरसाइकिलों को रौंदते हुए कार पेड़ से टकराई। हादसे में चार लोगों की मौत और एक घायल। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

By admin
2 Min Read
Pendraroad Accident

Pendra News : देर रात मझगवां गांव (Pendraroad Accident) में जन्मदिन पार्टी से लौट रहे चार दोस्तों को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही चारों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार युवक-युवती हवा में उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने पर सभी ने दम तोड़ दिया।

मृतकों में गंगाराम गंधर्व (25), रामावतार गोंड (30), भूपेंद्र गोंड (28) और शानू केंवट (22) शामिल हैं। सभी अलग-अलग गांवों से थे और एक साथ जन्मदिन पार्टी से लौट रहे थे। घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र (Pendraroad Accident) के मझगवां की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार चालक स्नेहिल गुप्ता शराब के नशे में था और मरवाही की ओर तेज गति से जा रहा था। बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद उसकी कार पेड़ से जा भिड़ी। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि कार चालक (Pendraroad Accident) के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading