PDS Kerosene Allocation Chhattisgarh : अगस्त में 1332 KL केरोसिन बंटेगा, जानिए आपके जिले को कितना मिलेगा

By admin
2 Min Read
PDS Kerosene Allocation Chhattisgarh

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राज्य के गैर अनुसूचित क्षेत्रों के गैस कनेक्शनधारी राशनकार्डों में भी (PDS Kerosene Allocation Chhattisgarh) के तहत केरोसिन प्रदाय करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ को माह अगस्त के लिए 1332 किलोलीटर केरोसिन का आबंटन किया गया है। जिसे उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से हितग्राहियों को वितरित किया जाएगा। इस आशय का पत्र इन्द्रावती भवन स्थित खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों एवं राज्य स्तरीय समन्वयक ऑयल उद्योग रायपुर को जारी कर दिया गया है।

पत्र में कहा गया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System CG) के अंतर्गत प्रचलित समस्त अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डों को पात्रता होगी। नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों के लिए एक लीटर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित क्षेत्र तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम दो लीटर केरोसिन प्रदान किया जाएगा। माह अगस्त 2025 के लिए आबंटित केरोसिन का उठाव 31 अगस्त तक करने को कहा गया है।

PDS Kerosene Allocation Chhattisgarh इन जिलों को हुआ आवंटन

राज्य में माह अगस्त के लिए जिलेवार केरोसिन आबंटन की मात्रा इस प्रकार है – बस्तर, कांकेर, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, बेमेतरा, कवर्धा और सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए 48-48 किलोलीटर, धमतरी, कोण्डागांव, मुंगेली, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, बलरामपुर, सूरजपुर और सक्ती जिले के लिए 36-36 किलोलीटर केरोसिन का आबंटन किया गया है। वहीं बिलासपुर, रायपुर, सरगुजा, जशपुर के लिए 72-72 किलोलीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है।

इसी प्रकार बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, के लिए 60-60 किलोलीटर और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, कोरिया, सुकमा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, के लिए 24-24 किलोलीटर केरोसिन का आबंटन किया गया है। इसी प्रकार बीजापुर, नारायणपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के लिए 12-12 किलोलीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है।

 

ये भी पढ़े : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने का खतरा

Share This Article