Wednesday, October 16, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजPanchayat Sachiv Suspended News : काम में लापरवाही पड़ी भारी, पंचायत सचिव...

Panchayat Sachiv Suspended News : काम में लापरवाही पड़ी भारी, पंचायत सचिव को जिपं सीईओ ने किया सस्पेंड

CG Suspended News : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर प्रकाश सर्वे द्वारा जनपद पंचायत बकावण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डिमरापाल के सचिव गनपत नागेश को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित (Panchayat Sachiv Suspended News) किया गया है।

उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत बकावण्ड से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम पंचायत डिमरापाल के सचिव गनपत नागेश के द्वारा स्थानीय संपरीक्षा से आडिट नहीं कराया गया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार/पुनरीक्षण कार्य नहीं करवाया गया।

मूलभूत योजना और 15वें वित्त आयोग की राशि का गबन किए जाने सहित विगत 8 माह में मात्र 4 से 5 दिवस ही ग्राम पंचायत में उपस्थित रहने एवं योजनाओं से संबंधित जानकारी पूछने पर अभद्र व्यवहार किए जाने के कारण गनपत नागेश सचिव ग्राम पंचायत डिमरापाल जनपद पंचायत बकावण्ड को निलंबित (Panchayat Sachiv Suspended News) किया गया है।

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 72 के तहत ग्राम पंचायत सचिव के विहित कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं करने के फलस्वरूप गनपत नागेश सचिव ग्राम पंचायत डिमरापाल जनपद पंचायत बकावण्ड को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

गनपत नागेश सचिव पंचायत डिमरापाल जनपद पंचायत बकावण्ड को निलंबन अवधि में छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील, नियम 1999 के नियम, 13 के तहत नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।