OP Choudhary : विकास पर सियासी संग्राम! मंत्री ओपी चौधरी पर लगे आरोपों पर भाजपा का तीखा पलटवार

OP Choudhary

Chhattisgarh News : वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) पर बरमकेला कांग्रेस कमेटी द्वारा लगाए गए “सौतेले व्यवहार” के आरोप के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के बाद सरिया और बरमकेला की राजनीति गर्मा गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सरिया मंडल के महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया।

पटेल ने कहा कि कांग्रेस को जब भी क्षेत्र में शासन का अवसर मिला, उन्होंने सरिया और बरमकेला को विकास से वंचित रखा। उन्होंने कांग्रेस को याद दिलाया कि ओपी चौधरी (OP Choudhary) के नेतृत्व में मात्र एक वर्ष में 100 बिस्तर अस्पताल, उप पंजीयक कार्यालय, अपेक्स बैंक, कंचनपुर-चंद्रपुर सड़क और परसरामपुर मार्ग के जीर्णोद्धार जैसे कार्यों को मंजूरी मिली है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब इस विकास को पचा नहीं पा रही है और झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस के पुराने अधूरे वादों और बरमकेला में अधूरे पुल जैसे भ्रष्टाचार के उदाहरणों को भी सामने रखा।

चूड़ामणि पटेल ने दो टूक कहा कि ओपी चौधरी की राजनीति का आधार केवल “विकास” है और कांग्रेस अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए “सौतेले व्यवहार” जैसे झूठे नैरेटिव गढ़ रही है।

 

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया (OP Choudhary)

बरमकेला कांग्रेस कमेटी द्वारा वित्त मंत्री ओपी चौधरी पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए बयान जारी किया गया। इसके बाद भाजपा की ओर से सरिया मंडल महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को जब बरमकेला में विकास का अवसर मिला, तब उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। पटेल ने कांग्रेस पर क्षेत्र के विकास को नकारने का आरोप लगाते हुए कहा कि ओपी चौधरी के एक साल के कार्यकाल में जितना विकास हुआ है, उतना कांग्रेस ने 50 वर्षों में नहीं किया।

कांग्रेस ने क्षेत्र को गुमराह किया (OP Choudhary)

चूड़ामणि पटेल ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि नवाखाई जैसे पावन अवसर पर भी कांग्रेस ने क्षेत्र को गुमराह किया। उन्होंने पूछा कि जब आपकी सरकार थी, तब बरमकेला को रायगढ़ में क्यों नहीं रखा गया? उन्होंने कहा कि ओपी चौधरी का लक्ष्य केवल विकास है और कांग्रेस इस तेजी से हो रहे विकास को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। उन्होंने 100 बिस्तर अस्पताल, उप-पंजीयक कार्यालय, और सड़कों के निर्माण जैसे कार्यों को गिनवाते हुए कांग्रेस से जवाब मांगा।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading