New Cooperative Societies : कृषि साख सहकारी समितियों का होगा पुनर्गठन, किसानों को मिलेगा लाभ

By admin
2 Min Read
New Cooperative Societies

Baramkela News : राज्य सहकारिता विभाग ने किसानों की सुविधा हेतु प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (New Cooperative Societies) के पुनर्गठन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल को पुनर्गठन योजना 2025 नाम दिया गया है। योजना के तहत संबंधित जिलों से पुरानी समितियों की जानकारी, कार्यक्षेत्र का विवरण और राज्य सहकारी बैंक की शाखाओं से अभिमत मंगाए जा रहे हैं।

प्रदेश के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड में इस योजना के अंतर्गत 5 नई प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (New Cooperative Societies) की स्थापना की जाएगी। इससे किसानों को खाद-बीज वितरण, धान विक्रय और कृषि ऋण जैसे कार्यों में अधिक सुगमता होगी।

पिछले कई वर्षों से नई समितियों की मांग की जा रही थी, परंतु कुछ प्रशासनिक कारणों से यह अटकी हुई थी। अब राज्य सरकार के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने अधिसूचना जारी कर पुनर्गठन की प्रक्रिया तेज कर दी है। उप पंजीयक और शाखा प्रबंधकों को 7 दिनों में स्थल परीक्षण, दावा-आपत्ति व अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

नई समितियों में शामिल गांव इस प्रकार हैं (New Cooperative Societies)

साल्हेओना समिति से : बरगांव

दुलोपाली समिति से : गौरडीह

सरिया समिति से : अमुर्रा

लेन्ध्रा समिति से : धनीगांव

बरमकेला समिति से : बोईरडीह

गौरडीह समिति में सर्वाधिक गांव शामिल हैं, जैसे – गौरडीह, बिरनीपाली, परधियापाली, डूमरपाली, रंगाडीह, परसखोल, भराली, सहजबहाल, भालूपानी, खैरट और सांथर। इस पुनर्गठन से किसानों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading