Naveen Jindal Joins Bjp : लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को हरियाणा में एक बड़ा झटका लगा है। कुरुक्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व सांसद और दिग्गज कारोबारी नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी ने उन्हें कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। लंबे समय से उनके बीजेपी जॉइन करने की अटकलें लग रही थीं। नवीन जिंदल लगातार दो बार 2004 से 2009 और साल 2009 से 2014 तक कुरुक्षेत्र से सांसद रहे।
नवीन जिंदल बड़े उद्योगपति हैं और जिंदल स्टील एंड पावर के प्रमोटर भी हैं। हाल में इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए राजनीतिक दलों को चंदा देने वाली कंपनियों की लिस्ट में जिंदल ग्रुप की कई कंपनियों के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कि जिंदल ग्रुप ने कुल कितना चंदा दिया और किस पार्टी के खाते में कितनी रकम आई।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसबीआई द्वारा चुनाव आयोग के दिए गए आंकड़ों के मुताबिक जिंदल ग्रुप की कई कंपनियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए राजनीतिक दलों को चंदा दिया था। इनमें जिंदल साउ लिमिटेड, जिंदल स्टेनलेस और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड शामिल हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोल ब्लॉक आवंटन मामले में ईडी ने अप्रैल, 2022 में जिंदल स्टील एंड पावर और इसके प्रमोटर नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद कंपनी ने अक्टूबर 2022 में पहला इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदा था। कंपनी ने कुल 123 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे।
इनमें से 100 करोड़ रुपये ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजेडी को दिए गए, 20 करोड़ कांग्रेस को और तीन करोड़ रुपये बीजेपी को दिए गए। इसी तरह जिंदल स्टेनलेस ने 30 करोड़ रुपये का चंदा दिया था। जिंदल ग्रुप की दूसरी कंपनियों ने अप्रैल 2019 से बीजेपी को कुल 72.5 करोड़ रुपये का चंदा दिया।
नवीन जिंदल का जन्म 9 मार्च 1970 को हुआ था। वह जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन होने के साथ-साथ फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट भी हैं। जेएसडब्लू ग्रुप के चेयरमैन नवीन के बड़े भाई सज्जन जिंदल हैं। उनकी मां सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 29.4 अरब डॉलर हैं।
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में वह 56वें नंबर पर हैं। वह ओपी जिंदल ग्रुप को कंट्रोल करती हैं जिसकी स्थापना उनके पति ओम प्रकाश जिंदल ने की थी। इस ग्रुप का कारोबार माइनिंग, पावर जेनरेशन, इंडस्ट्रियल गैसेज और पोर्ट तक फैला है। जिंदल परिवार के पास दिल्ली में एक महंगा बंगला भी है जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह परिवार देश के सबसे अमीर परिवारों में आता है।