Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में 20 लोगों से भरी पिकअप नहर (Nahar Me Giri Pickup) में गिर गई, हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे नहर में बह गए थे, जिनकी लाश 38 घंटे बाद एसडीएआरफ ने बरामद की है। मरने वालों में 6 से 9 साल के बच्चे हैं।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में धुत था और 3 बच्चों में से एक ड्राइवर का बेटा और एक भांजा शामिल है। वहीं एक और बच्चा जिसकी मौत हुई उसके पिता भी दूसरे हादसे में घायल हो गए। मामला नगरदा थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले के बैलाचूंवा के ग्रामीण पिकअप में सवार होकर सलीहाभांठा जसगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पिकअप मोहगांव बरपाली के पास पहुंची थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर नहर (Nahar Me Giri Pickup) में गिर गई। नहर में पिकअप आधी डूब गई थी।
हादसे के बाद नहर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल हादसे की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से 17 लोगों को बाहर निकाला गया है। वहीं जेसीबी की मदद से पिकअप को भी बाहर निकाला गया।
हालांकि इस दौरान पिकअप में सवार तीन मासूम बच्चे लापता हो गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद गुरुवार को घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर जगदल्ली केनाल के पास पहले बच्चे की लाश मिली थी। वहीं आज दूसरे बच्चे का 8 बजे और सुबह 10 बजे तीसरे बच्चे का शव मिला है।
शव की शिनाख्त इंद्रा जायसवाल (9 साल) पिता अशोक जायसवाल, भुरू महंत (8 साल) पिता तिलक महंत और तीसरे बच्चे ऋषभ महंत (6 साल) पिता राजेंद्र महंत के रूप में हुई है। पिकअप को राजेंद्र महंत ही चला रहा था।