My Bharat Mobile App : अब गांव-गांव तक पहुंचेगा युवा सशक्तिकरण का डिजिटल सफर

By admin
6 Min Read
My Bharat Mobile App

Government Mobile App : केन्‍द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में माई भारत (My Bharat Mobile App) की शुरूआत की। माई भारत प्लेटफॉर्म का यह (My Bharat Mobile App), जो युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के युवा कार्यक्रम विभाग (डीओवाईए) के अंतर्गत एक ऑनलाइन युवा नेतृत्व एवं सामाजिक जुड़ाव मंच है, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन (डीआईसी) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

यह भी पढ़ें : Best Washing Machine : 15 हजार में मिल रहीं बेस्ट फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, देखिए बंपर डील

इस अवसर पर अपने संबोधन में, डॉ. मांडविया ने कहा, “माई भारत (My Bharat Mobile App) का शुभारंभ भारत के युवाओं को सशक्त बनाने के सरकार की कल्‍पना को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। प्रौद्योगिकी-संचालित जुड़ाव का लाभ उठाकर, यह नेतृत्व, सहभागिता और राष्ट्र-निर्माण के नए रास्ते खोलता है, जिससे देश भर के युवा भारत की विकास गाथा में और अधिक प्रभावी ढंग से योगदान दे पाएँगे।”

माय भारत (My Bharat Mobile App) की शुरूआत से पहुँच और उपयोगकर्ता सुविधा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अपने सहज, उपयोग में आसान इंटरफ़ेस के साथ, यह (My Bharat Mobile App) युवाओं को डेस्कटॉप या ब्राउज़र पर निर्भर हुए बिना, कहीं भी, कभी भी अवसरों का सहजता से अन्वेषण करने में सक्षम बनाता है। वेब एप्लिकेशन की तुलना में गतिशीलता का अतिरिक्त लाभ प्रदान करते हुए, यह रीयल-टाइम जुड़ाव और तेज़ पहुँच सुनिश्चित करता है। वर्तमान में हिंदी और अंग्रेजी (My Bharat Mobile App) में उपलब्ध, यह ऐप जल्द ही अन्य भारतीय भाषाओं के लिए भी सहायक होगा, जिससे समावेशिता और पहुँच को बल मिलेगा।

यह भी पढ़ें :  Jindal Steel Blast Furnace : जिन्दल स्टील ने अंगुल में देश की सबसे बड़ी ब्लास्ट फर्नेस शुरू की

माई भारत (My Bharat Mobile App) के माध्यम से, युवा वीबीएलवाईडी 2026 क्विज़ में भी भाग ले सकते हैं, जिससे यह प्लेटफ़ॉर्म न केवल जुड़ाव और अवसरों का केन्‍द्र बनेगा, बल्कि इंटरैक्टिव शिक्षण और जागरूकता का भी एक माध्यम बनेगा। यह सुविधा युवा उपयोगकर्ताओं को अपने ज्ञान का परीक्षण करने, जानकारी प्राप्त करने और आगामी राष्ट्रीय समारोहों में सक्रिय रूप से भाग लेने में सक्षम बनाती है।

माई भारत (Mobile App) युवाओं को निम्नलिखित लाभ प्रदान करता है:

● स्वयंसेवा, इंटर्नशिप, मेंटरशिप और अनुभवात्मक शिक्षा के सत्यापित अवसरों तक मोबाइल-आधारित पहुंच।
● युवाओं की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए डिजिटल बैज, प्रमाणपत्र और व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल के माध्यम से मान्यता।
● निर्देशित मार्गों, कौशल-निर्माण संसाधनों और एआई-सक्षम रिज्यूमे निर्माण के माध्यम से करियर सशक्तिकरण।
● प्रमुख राष्ट्रीय अभियानों में सक्रिय भागीदारी, जिससे युवा भारत की विकास यात्रा में सीधे योगदान दे सकें।

मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ अमृत काल के दौरान समावेशी, प्रौद्योगिकी-संचालित विकास को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। अपने नए (My Bharat Mobile App) के माध्यम से, माई भारत प्लेटफॉर्म युवाओं की सहभागिता के लिए एक डिजिटल आधार के रूप में कार्य करेगा, जिससे देश भर के युवा नागरिकों में नेतृत्व, नवाचार और नागरिक भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।

इसके अलावा, केन्‍द्रीय मंत्री ने आज सामान्य सेवा केन्‍द्रों (सीएससी) को माई भारत पोर्टल के साथ एकीकृत करने की भी घोषणा की, जो देश भर में युवा-केन्‍द्रित पहलों की व्यापक पहुंच और गहरी पैठ सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पांच लाख से अधिक ग्राम स्तरीय उद्यमियों (वीएलई) के सीएससी के व्यापक नेटवर्क का लाभ उठाते हुए, माई भारत पोर्टल अब सबसे दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पहुंचेगा, जिससे भारत के हर कोने से युवाओं को निर्बाध रूप से पंजीकरण करने और विकसित भारत युवा नेता संवाद (वीबीवाईएलडी) प्रश्नोत्तरी और माई भारत पोर्टल पर आयोजित अन्य अवसरों में भाग लेने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Jindal Steel Blast Furnace : जिन्दल स्टील ने अंगुल में देश की सबसे बड़ी ब्लास्ट फर्नेस शुरू की

पंजीकरण को सक्षम करने के अलावा, विशाल सीएससी नेटवर्क सक्रिय रूप से माय भारत प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध व्यापक लाभों और अवसरों को बढ़ावा देगा, जिसमें सीवी बिल्डर, अनुभवात्मक शिक्षण अवसर और भारत के लिए स्वयंसेवक शामिल हैं।

यह सहयोग देश के युवाओं को सशक्त बनाने, समावेशी भागीदारी, डिजिटल पहुंच सुनिश्चित करने और माई भारत पहल के लिए वास्तव में अखिल भारतीय पहुंच के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को शुरू किया गया माई भारत प्लेटफॉर्म https://mybharat.gov.in/
अब देश के सबसे बड़े युवा-केंद्रित डिजिटल इकोसिस्टम में से एक बन गया है। 1.81 करोड़ से ज़्यादा युवाओं ने पंजीकरण कराकर डिजिटल प्रोफाइल बनाई हैं, जबकि 1.20 लाख से ज़्यादा संगठन इस प्लेटफॉर्म से जुड़ चुके हैं, जिससे स्वयंसेवा, इंटर्नशिप, कौशल विकास और सामुदायिक सेवा में बड़े पैमाने पर भागीदारी संभव हो रही है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading