Mumbai Train Accident : ट्रेन के गेट के पास बैठकर सफर कर रहे 10 यात्री गिरे, 4 की मौत, 6 घायल

By admin
2 Min Read
Mumbai Train Accident

Mumbai News : आज रविवार 09 जून की सुबह ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन (Mumbai Train Accident) पर एक लोकल ट्रेन से 10 यात्री गिर गए। इनमें से 4 की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 6 लोग घायल हैं। सभी यात्री ट्रेन के गेट पर बैठे हुए थे।

यह घटना (Mumbai Train Accident) सुबह 9:30 बजे कसारा-CSMT लोकल ट्रेन के दौरान हुई, जब ऑफिस जाने के समय भीड़ अधिक थी। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे पुलिस हादसे की जांच जारी है। इस घटना के कारण लोकल ट्रेनों की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

मुंब्रा रेलवे हादसे (Mumbai Train Accident)के बारे में सेंट्रल रेलवे के CPRO स्वप्निल धनराज नीला ने कहा, “यह घटना मुंब्रा और दिवा स्टेशनों के बीच डाउन/फास्ट लाइन पर हुई। कसारा से आ रही लोकल ट्रेन और CSMT की दिशा में जा रही एक अन्य ट्रेन के यात्रियों ने फुटबोर्ड पर यात्रा करते समय एक-दूसरे को टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोग गिर गए।”

राहुल बोले- सरकार के 11 साल में सिर्फ प्रचार (Mumbai Train Accident)

इस हादसे को लेकर राहुल गांधी ने X पर लिखा कि जब मोदी सरकार 11 साल की ‘सेवा’ का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखती है। मोदी सरकार ने 11 साल में न जवाबदेही मिली, न बदलाव मिला, सिर्फ प्रचार मिला। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading