MS Dhoni IPL Retirement : धोनी फैंस के लिए आई बुरी खबर, आईपीएल से ले लेंगे संन्यास!

By admin
3 Min Read
MS Dhoni IPL Retirement

IPL 2026 :  एमएस धोनी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। वह आईपीएल से संन्यास (MS Dhoni IPL Retirement) ले लेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के उनके पुराने साथी रॉबिन उथप्पा इसकी पुष्टि की है। धोनी पहले संस्करण से सीएसके का हिस्सा हैं। हालांकि बीच में 2 सीजन वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले थे। इसके बाद वह फिर सीएसके में वापस आ गए थे।

इसे भी पढ़ें : Palak Tiwari Bold Look : डीप नेकलाइन गाउन में छाईं पलक तिवारी, प्रिंसेस अवतार ने मचाया तहलका

जियोस्टार पर आईपीएल ऑक्शन पर बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने धोनी (MS Dhoni IPL Retirement) को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि सब कुछ साफ है। यह साफ तौर पर एमएस धोनी का आखिरी सीजन होने वाला है। अब इस बारे में कोई अंदाजा या अटकलें नहीं हैं कि वह एक और साल खेलेंगे या नहीं। अगले साल खेलकर वह संन्यास ले लेंगे।”

दरअसल, पिछले सभी ऑक्शन से उलट इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने युवाओं को खरीदा है। फ्रेंचाइजी के इसी अप्रोच को लेकर उथप्पा को लगता है कि आईपीएल 2026 धोनी (MS Dhoni IPL Retirement) का आखिरी सीजन होगा। इसके बाद वह रिटायरमेंट ले सकते हैं। बता दें कि कल हुई मिनी नीलामी में सीएसके ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा जैसे अनकैप्ड प्लेयर्स को खरीदने में 28 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च कर दी है। उथप्पा का कहना है कि ये सब अचानक से नहीं हुआ है, बल्कि इसकी शुरुआत पहले से ही हो चुकी थी।

इसे भी पढे़ें : Pulses Oilseeds Farming : धान छोड़ा, मुनाफा जोड़ा… किसान ने दलहन-तिलहन से कमाए 25 लाख रुपये

उथप्पा ने कहा, “मुझे लगता है कि जब आप युवाओं में किए गए इन्वेस्टमेंट और पिछले साल से उन्होंने जिस तरह की टीमें (MS Dhoni IPL Retirement) चुनी हैं, उसे देखते हैं, तो सभी संकेत इसी ओर इशारा करते हैं.। वे टैलेंट को डेवलप करने, टैलेंट को खोजने और उस टैलेंट को फ्रेंचाइजी के अंदर रखने पर फोकस कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हम सब जानते हैं कि अगर वह नहीं खेल रहे होंगे, तो टीम के मेंटर होंगे. मुझे लगता है कि इस साल वह मेंटर-कम-प्लेयर के तौर पर काम करेंगे।”

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading