Most Wanted Naxalite Hidma : मोस्ट वांटेड हिडमा का पक्का बंकर फोर्स के हाथ लगा, इस तरह गोलियों से बचता था खूंखार नक्सली

By admin
2 Min Read
Most Wanted Naxalite Hidma

Sukma News : सुरक्षा बलों को माओवाद (Most Wanted Naxalite Hidma) विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा पर माओवादियों के बटालियन नंबर-1 के कोर ज़ोन में मोस्ट वांटेड हिडमा द्वारा बनवाया गया एक पक्का अंडरग्राउंड बंकर मिला है। यह बंकर ईंट, सीमेंट और लोहे की मजबूत संरचना से बनाया गया था, ताकि ड्रोन या UAV की निगरानी से बचा जा सके।

सुरक्षा बलों ने बताया कि यह बंकर नक्सलियों की अब तक की सबसे मजबूत अंडरग्राउंड (Most Wanted Naxalite Hidma) संरचनाओं में से एक है। इससे पहले कई माओवादी बंकर मिले थे, लेकिन इस बार जो बंकर मिला है वह पूरी तरह से पक्का और सुनियोजित तरीके से तैयार किया गया था। माओवादियों ने इसे अपने बड़े नेताओं को छिपाने और महत्वपूर्ण गतिविधियों को सुरक्षित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से तैयार किया था।

यह बंकर (Most Wanted Naxalite Hidma) दुर्गम जंगलों के बीच बनाया गया था, जहां तक पहुंचना भी बेहद चुनौतीपूर्ण था। सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाया और कई घंटों की सर्चिंग के बाद इस बंकर को ढूंढ निकाला। बंकर के भीतर से दैनिक उपयोग की सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज और माओवादी गतिविधियों से जुड़े कई अहम सबूत भी बरामद हुए हैं।

फोर्स ने इस बड़ी कामयाबी को माओवादियों की कमर तोड़ने वाली उपलब्धि बताया है। इस ऑपरेशन से यह भी साफ हो गया है कि अब माओवादी फोर्स की सघन निगरानी से खुद को बचाने के लिए नई रणनीति अपना रहे हैं। फिलहाल बंकर की गहन जांच की जा रही है और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading