IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अहमदाबाद में खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का पहला दिन पूरी तरह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के नाम रहा। टीम इंडिया के इस तेज़ गेंदबाज़ ने पहली पारी में विंडीज़ के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। सिराज ने कुल 4 विकेट चटकाए, जिनमें शुरुआती चार में से तीन अहम बल्लेबाज़ शामिल थे। इस प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने साल 2025 में (WTC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें : IND vs WI Test : पहले दिन टीम इंडिया का दबदबा, विंडीज 162 पर ढेर, राहुल ने ठोकी फिफ्टी
सिराज बने विकेट किंग
मोहम्मद सिराज ने इस साल अब तक 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 30 विकेट झटके हैं। जैसे ही उन्होंने विंडीज़ के खिलाफ तीसरा विकेट हासिल किया, वह 2025 के टॉप बॉलर बन गए। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Mohammed Siraj) के दिग्गज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया। स्टार्क ने 14 पारियों में 29 विकेट लिए थे। अहमदाबाद की हरी पिच पर सिराज की स्विंग और आक्रामक गेंदबाज़ी ने कैरेबियाई बल्लेबाज़ों को शुरू से ही परेशानी में डाल दिया।
टॉप 5 गेंदबाज़ (WTC 2025)
मोहम्मद सिराज – 30 विकेट (12 पारियां)
मिचेल स्टार्क – 29 विकेट (14 पारियां)
नाथन लायन – 24 विकेट (11 पारियां)
शमार जोसेफ – 22 विकेट (6 पारियां)
जोश टंग – 21 विकेट (8 पारियां)
इसे भी पढ़ें : Inter Departmental Cricket Competition : बरमकेला टीचर्स ने जीता अंतर विभागीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब
नए WTC चक्र (2025-27) में भी नंबर 1
सिराज की धमक सिर्फ 2025 तक सीमित नहीं है। (WTC 2025-27) के नए चक्र में भी वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में उन्होंने भारत के लिए अहम योगदान (Mohammed Siraj) दिया था। सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ रही, लेकिन सिराज अपनी धारदार गेंदबाज़ी से भारत के सबसे बड़े मैच-विनर साबित हुए।
गेंदबाज़ी आक्रमण के नए लीडर
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस मैनेजमेंट को देखते हुए सिराज अब भारतीय गेंदबाज़ी (Mohammed Siraj) आक्रमण के लीडर माने जा रहे हैं। घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में विकेट लेने की उनकी क्षमता उन्हें विशेष बनाती है। लाइन और लेंथ पर सटीक नियंत्रण, स्विंग और सीम मूवमेंट की वजह से वह बल्लेबाज़ों के लिए हर बार नई चुनौती पेश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Shubman Gill : ब्रेडमैन, गावस्कर और कोहली के रिकॉर्ड पर नजर! लॉर्ड्स में इतिहास रचने उतरेंगे शुभमन गिल


