ब्रेकिंग न्यूज

MLA Candidates List : इंतजार खत्म…..विधायक प्रत्याशियों की सूची जारी, इन्हें मिला मौका

AAP Candidates List : छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है. प्रदेश में होने अगले महीने यानी नवंबर की सात नवंबर को पहले चरण के वोट डाले जाएंगे. इसे देखते हुए पार्टियां अब अपने उमीदवारों की सूची बनाने और जारी करने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी. अपनी इस तीसरी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 विधानसभा सीटों के उमीदवारों (MLA Candidates List) के नामों को एलान किया है.

इससे पहले आम आदमी पार्टी उमीदवारों की दो सूची (MLA Candidates List) जारी कर चुकी है. आम आदमी पार्टी अब तक कुल 33 सीटों पर अपने उमीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की छत्तीसगढ़ में रैलियां भी हुई हैं. दरअसल, आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया गया है.

आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लिए गुरूवार को तीसरी लिस्ट (MLA Candidates List) जारी कर दी है. जिसमें 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. इससे पहले AAP ने दो सूची जारी करके 22 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया था. अब तक ‘आप’ ने 90 विधानसभा सीटों में से 33 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

षणा कर दी है।

विधानसभाप्रत्याशी
बैकुंठपुरडॉ. आकाश जशवाल
कटघोराचंद्रकांत डिकसेना
लोरमीमनभजन टंडन
मुंगेलीदीपक पात्रे
जैजैपुरदुर्गालाल केवट
कसडोललेखराम साहू
गुंडरदेहीजशवंत सिन्हा
दुर्ग ग्रामीणसंजीत विश्वकर्मा
पंडरियाचमेली कुर्रे
बस्तरजगमोहन बघेल
जगदलपुरनरेंद्र भवानी

कांग्रेस ने अभी तक जारी नहीं की है सूची : आम आदमी पार्टी की ओर से अपनी इस तीसरी सूची में उन इलाकों में फोकस किया गया है, जहां पहले चरण में मतदान होना है. साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपनी इस तीसरी लिस्ट में बस्तर को भी साधने का प्रयास किया है. बता दें छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा. गौरतलब है कि बीजेपी भी अपने उमीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं कांग्रेस ने अभी तक एक भी लिस्ट जारी नहीं की है. बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर तक कांग्रेस की पहली लिस्ट आ सकती है.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button