CRICKET

MI vs RCB : आईपीएल में आज मुंबई-बेंगलुरु की टक्कर… बुमराह की वापसी तय

IPL 2025, MI vs RCB :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-20 में आज (7 अप्रैल) मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच में हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे, जबकि रजत पाटीदार आरसीबी की टीम का नेतृत्व करेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है। वे पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मिली हार से उबरने के लिए उत्सुक हैं। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने चार मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज की है, जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में आई थी। मुंबई के खिलाड़ी इस मैच से प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे।

अगर मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) को अपने अभियान को सही दिशा में लाना है, तो उनके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इस सीजन में, सूर्यकुमार यादव और रयान रिकेल्टन ही मुंबई की ओर से प्रभावी साबित हुए हैं।

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अब तक कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं, और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तिलक वर्मा भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके हैं। रोहित घुटने की चोट के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस मैच में उनकी वापसी की संभावना है, जैसा कि टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने संकेत दिया है।

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी भी उतनी प्रभावी नहीं रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कप्तान हार्दिक पंड्या के पांच विकेट लेने के बावजूद, मुंबई के गेंदबाज रन रोकने में असफल रहे।

इसके परिणामस्वरूप, बल्लेबाज लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे। हालांकि, मुंबई के लिए एक अच्छी खबर है कि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले टीम में शामिल हो गए हैं और वह इस मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं।

कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद (MI vs RCB) 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मुंबई की बल्लेबाजी की कमजोरियों का लाभ उठाने की कोशिश करेगी। टीम को अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, जिन्होंने केकेआर के खिलाफ 59 रन बनाने के बाद अपेक्षित योगदान नहीं दिया है। आरसीबी के पास फिल साल्ट और देवदत्त पडिक्कल जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।

कप्तान रजत पाटीदार भी बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं। ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की है, जो टीम के लिए सकारात्मक संकेत है। आरसीबी के पास जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार के रूप में एक मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन उनके स्पिनर्स अब तक प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11 : रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, विघ्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11 : फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, यश दयाल, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार.

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की टीम बेंगलुरु पर हमेशा ही भारी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए, जिसमें मुंबई ने 19 में जीत दर्ज की है. जबकि 14 में बेंगलुरु को जीत मिली है. मगर पिछले 5 मुकाबले देखें तो इसमें आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है. पिछले 5 मैचों में से आरसीबी ने 3 जीते हैं.

मुंबई Vs बेंगलुरु IPL में हेड टू हेड (MI vs RCB) 

कुल मैच: 33
मुंबई जीता: 19
बेंगलुरु जीता: 14

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विघ्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, सत्यनारायण राजू, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड : रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, यश दयाल.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button