Sunday, October 6, 2024
HomeखेलMI vs CSK : रहाणे की आंधी में उड़ी मुंबई इंडियंस, टी20...

MI vs CSK : रहाणे की आंधी में उड़ी मुंबई इंडियंस, टी20 का ‘सूर्य’, वनडे के बाद IPL में होता दिख रहा अस्त

खेल डेस्क। आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की है. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को जीत के लिए 158 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने आराम से हासिल कर लिया. चेन्नई की जीत के हीरो अजिंक्य रहाणे रहे, जिन्होंने 27 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स की यह तीन मुकाबलों में दूसरी जीत है, वहीं मुंबई ने लगातार दूसरा मुकाबला गंवाया है. इस जीत के बाद सीएसके की टीम अंकतालिका में टॉप पर आ गई है.Image

रहाणे ने सिर्फ 19 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी : सीएसके की शुरुआत खराब रही और उसने चौथी ही गेंद पर डेवोन कॉन्वे का विकेट गंवा दिया, जिन्हें जेसन बेहरेनडॉर्फ ने बोल्ड किया. इसके बाद तो अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने तूफानी बैटिंग से महफिल लूट ली. रहाणे और दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 82 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप में 61 रन तो रहाणे के ही बल्ले से निकले. इस दौरान रहाणे ने सिर्फ 19 गेंदों पर ही पचासा पूरा कर लिया, जो आईपीएल 2023 की सबसे तेज फिफ्टी रही.
Image
ऋतुराज गायकवाड़ की भी शानदार पारी : सीएसके के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे रहाणे ने अपनी इस यादगार पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए. रहाणे को पीयूष चावला ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. रहाणे के आउट होने के बाद शिवम दुबे (28 रन) और ऋतुराज ने 43 रनों की साझेदारी करके सीएसके को जीत के करीब ला दिया. फिर अंबति रायडू और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच चौथे विकेट के लिए 34 रनों की अटूट पार्टनरशिप हुई. ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं रायडू 20 रनों पर नॉटआउट रहे.

Image

मुंबई के लिए रोहित-सूर्या रहे फेल : टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की शुरुआत ठीक रही. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने चार ओवरों में 38 रनों की साझेदारी की. रोहित को तुषार देशपांडे ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड करके पहली कामयाबी दिलाई. रोहित ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा. 64 रनों के स्कोर पर मुंबई को दूसरा झटका लगा, जब ईशान किशन रवींद्र जडेजा की गेंद पर प्रिटोरियस के हाथों लपके गए. ईशान ने पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाए. इसके बाद मुंबई के विकेट्स गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और उसने लगातार विकेट खोए, जिससे उसका स्कोर सात विकेट पर 113 रन हो गया. कैमरन ग्रीन (12) और तिलक वर्मा (22) को जडेजा ने अपना शिकार बनाया. वहीं मिचेल सेंटनर ने सूर्य कुमार यादव (1) और अरशद खान के विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला ने अरशद खान (5) को आउट करके अपना पहला आईपीएल विकेट लिया.