Kasdol News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत देवांगन को निलंबित (Demand To Suspend BEO) करने की मांग को लेकर सर्वदलीय नागरिक कल्याण समिति द्वारा सोमवार से विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने धरना और भूख हड़ताल किया जा रहा है।
दरअसल, बीईओ पर कई गंभीर आरोप लगे थे। इसकी शिकायत कलेक्टर दीपक सोनी को गई थी। उन्होंने जांच करने के निर्देश दिए थे। जांच में शिकायतें सही पाए जाने के एक महीने बाद भी बीईओ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे क्षुब्ध होकर सर्वदलीय नागरिक कल्याण समिति द्वारा भूख हड़ताल (Demand To Suspend BEO) किया जा रहा है।
सर्वदलीय नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश कनौजे ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुरबाय में पदस्थ शिक्षक संतराम अजय के पैर फैक्चर हो जाने के कारण तीन अक्टूबर 2023 से 12 दिसंबर 2023 तक मेडिकल अवकाश पर होने के बाद भी गलत तरीके से मेडिकल अवकाश स्वीकृत कर नियमित रूप से वेतन दिया गया।
इसी प्रकार लगभग सौ से भी अधिक कर्मचारी पति-पत्नी एक साथ निवासरत हैं, जिनका मकान भत्ता नियमानुसार एक ही सदस्य को मिलना है, लेकिन दोनों सदस्यों को आवास भत्ता दिया जा रहा है।
इन शिकायतों पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार कसडोल और जपं सीईओ कसडोल को जांच अधिकारी नियुक्त कर रिपोर्ट मांगी गई थी। दोनों अधिकारियों द्वारा जांच की गई, जिसमें आरोप सही पाए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन अब तक बीईओ पर कार्रवाई नहीं हुई है।