करियर

Medical Jobs : यहां 1400 से ज्यादा पदों पर निकली नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती, 1.42 लाख तक सैलरी

Nursing Officer Recruitment 2023 : मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है. उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने नर्सिंग ऑफिसर (Medical Jobs) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org के माध्यम से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1400 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे. इनमें महिला उम्मीदवारों के 1163 पद और पुरुष उम्मीदवारों के 292 पद शामिल हैं. 

UKMSSB नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 (Medical Jobs) के ऑनलाइन आवेदन 12 दिसंबर से शुरू होंगे और 01 जनवरी 2024 तक चलेंगे. एनओ पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत हर महीने 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक वेतनमान मिलेगा. आवेदन से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.

  • डिप्लोमाधारक पुरुष: 797 पद
  • डिप्लोमाधारक महिला: 366 पद
  • डिग्रीधारक पुरुष: 200 पद
  • डिग्रीधारक महिला: 92 पद

कुल खाली पदों की संख्या – 1455 पद

अभ्यर्थी के पास भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग और मिडवाईफरी/ मनोरोग विज्ञान के रूप में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा हिंदी का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जुलाई 2023 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकारी मानदंड के तहत छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

अनारक्षित/ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है, ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपे है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button