MBBS in Hindi : हिंदी में एमबीबीएस कराने वाला देश का पहला मेडिकल कॉलेज यहां खोलने की तैयारी

By admin
2 Min Read
MBBS in Hindi

Hindi MBBS Course : एमबीबीएस की किताबें हिंदी (MBBS in Hindi) में उपलब्ध कराने के बाद अब मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा जबलपुर में हिंदी माध्यम का मेडिकल कॉलेज शुरू करने की योजना बनाई गई है। इसमें शिक्षण से लेकर परीक्षा तक की पूरी प्रक्रिया हिंदी में संचालित होगी। हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई कराने वाला यह देश का पहला मेडिकल कॉलेज होगा।

मेडिकल यूनिवर्सिटी की शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। अब इसका विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) से अनुमति प्राप्त की जाएगी।

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि कॉलेज को 2027-28 सत्र में एमबीबीएस की 50 सीटों के साथ प्रारंभ किया जाएगा। अस्पताल अलग से निर्मित नहीं किया जाएगा, बल्कि मौजूदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को ही इस कॉलेज से संबद्ध किया जाएगा। छात्र इसी अस्पताल में क्लीनिकल अध्ययन करेंगे। अगर यह मॉडल सफल रहा तो सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। भविष्य में मेडिकल से जुड़े अन्य कोर्स भी हिंदी में शुरू किए जाएंगे। यहां तक कि एमडी-एमएस की पढ़ाई भी आगे चलकर हिंदी में कराई जाएगी।

देश में अपनी तरह का पहला संस्थान होगा MBBS in Hindi

एमबीबीएस के पूरे पाठ्यक्रम की पुस्तकों का पहले ही हिंदी (MBBS in Hindi) में अनुवाद किया जा चुका है, जिससे सामग्री की उपलब्धता को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पुष्पराज सिंह बघेल ने बताया कि हिंदी माध्यम से एमबीबीएस व अन्य कोर्स संचालित करने वाला यह कॉलेज देश में अपनी तरह का पहला संस्थान होगा।

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading