Chhattisgarh News : राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए ग्राम पंचायत मरवाही (Marwahi) में ग्राम पंचायत लोहारी और कुम्हारी को सम्मिलित करते हुए नगर पंचायत मरवाही गठित किया गया है।
ग्राम पंचायत मरवाही, लोहारी एवं कुम्हारी की संम्पूर्ण सीमाएं ही नगर पंचायत मरवाही की सीमाएं होंगी। जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार ग्राम पंचायत मरवाही (Marwahi) की जनसंख्या 4060, लोहारी की 3776 और कुम्हारी की 3030 है। संयुक्त सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर द्वारा इस आशय की अधिसूचना 27 सितंबर 2023 को जारी कर दिया गया है।